Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

एड्स के प्रति जन जाग्रति करना जरूरी : डॉ. सुथार

एड्स लाइलाज बीमारी है। इससे बचाव ही उपचार है। यह बात एम.बी.सी. राजकीय कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़मेर में प्राचार्य डॉ. हुकमाराम सुथार ने राजस्थान स्टेट एड्स कंट्रोल सोसायटी एवं रेड रिबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित बाड़मेर जिलास्तरीय क्विज प्रतियोगिता में व्यक्त किए।

डाॅ. सुथार ने कहा कि एड्स के प्रति जन जाग्रति करना जरूरी है। क्विज प्रतियोगिता का संचालन गरिमा भाटी सहायक निदेशक यूथ अफेयर्स व अनुचर्या अग्रवाल पी.ओ. राजस्थान एड्स कंट्रोल सोसायटी जयपुर द्वारा एड्स, कोरोना, रक्तग्रुप संबंधी प्रश्न पूछे गए।

जिले के एम.बी.सी. राजकीय कन्या महाविद्यालय एवं राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्रतिभागियों ने सहभागिता की। इसमें प्रथम पायल जैन, द्वितीय सोनू मुजाल्दे एवं तृतीय सीमा जांगिड़ रही। इन्हें राज्य स्तर पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर मिलेगा।

प्रतिभागियों को प्रमाण-पत्र एवं स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन रेड रिबन क्लब के प्रभारी डायालाल सांखला ने किया। कार्यक्रम के अंत में सरिता लीलड़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Public awareness towards AIDS is important: Dr. Suthar