Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 7 मई 2021

यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए आप ने घोषित किये उम्मीदवार, तो झटके के बाद अब मंथन में जुटी बीजेपी

लखनऊ. पत्रिका उत्तर प्रदेश का सभी पाठकों को सुबह सुबह का नमस्कार। आप सभी स्वस्थ्य रहें। खुश रहें। आपका दिन शुभ हो। दिन की शुरुआत से पहले आइए जान लेते हैं यूपी की आज की प्रमुख खबरें।

 

कोरोना वैक्सीनेशन: UP में 10 मई से 45 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को भी पहले कराना होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार (Yogi Government) ने कोरोना के टीकाकरण अभियान (Corona Vaccination ) को लेकर बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने 18 वर्ष से ऊपर वालों की तरह ही अब पहले से चल रहे 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों के टीकाकरण अभियान में बड़ा बदलाव किया है। ताजा आदेश के अनुसार 10 मई से 45 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों का प्रथम डोज के टीकाकरण का कार्य ऑनलाइन पंजीकरण के बाद ही जाने के निर्देश जारी हो गए हैं। अभी तक इसमें वॉक इन ऑन द स्पॉट रजिस्ट्रेशन किया जाता था, जो अगले आदेशों तक स्थगित कर दिया गया है।

 

COVID-19: डॉक्टरों, स्वास्थ्यकर्मियों को योगी सरकार ने दी बड़ी राहत, 25% प्रोत्साहन राशि का आदेश जारी

उत्तर प्रदेश में कोविड ड्यूटी (COVID-19 Duty) कर रहे चिकित्सकों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सफाईकार्मियों को यूपी सरकार (UP Government) ने बड़ी राहत दी है। सरकार इन्हें मूल वेतन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि देगी। यही नहीं यूपी में बड़े पैमाने पर रिटायर्ड चिकित्सक, नर्स, पैरा मेडिकल स्टाफ मानदेय पर भी रखे जाएंगे। एनएचएम की स्वीकृत दर से 25 प्रतिशत अतिरिक्त धनराशि प्रोत्साहन के रूप में दी जाएगी। एमबीबीएस इंटर्न, एमएससी नर्सिंग, बीएससी नर्सिंग, एमबीबीएस अन्तिम वर्ष और जीएनएम छात्र-छात्राओं को भी मानदेय मिलेगा। सरकार की ओर से कोविड ड्यूटी कर रहे चिकित्सकों, नर्सों, पैरा मेडिकल स्टाफ और सफाई कार्मियों को मूल वेतन पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त प्रोत्साहन धनराशि दी जाएगी। इन दोनों प्रस्तावों पर सीएम योगी की कैबिनेट ने मुहर लगा दी है। इस बाबत आदेश भी जारी कर दिया गया है।

 

2022 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आप ने किया अपने जिला पंचायत सदस्यों को उतारने का ऐलान

यूपी में बीते दिनों हुए पंचायत चुनाव के आए नतीजों के बाद अब आम आदमी पार्टी खासा उत्साहित नजर आ रही है। यूपी पंचायत चुनाव के दौरान जिला पंचायत सदस्यों की 83 सीटों पर जीतने वाली आम आदमी पार्टी ने अब विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। जिसके तहत AAP समर्थित नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों के साथ पार्टी में शामिल होने वाले निर्दलीय जिला पंचायत सदस्यों को अब आम आदमी पार्टी ने आगामी विधानसभा चुनाव में भी लड़ाने का ऐलान कर दिया है।

 

UP Panchayat Chunav: कमजोर प्रदर्शन के बाद बीजेपी में मंथन तेज, फीडबैक लेने लखनऊ पहुंचे राधा मोहन सिंह

उत्तर प्रदेश में हुए पंचायत चुनाव (UP Panchayat Election 2021) के नतीजों ने बीजेपी को मंथन करने के लिए मजबूर कर दिया है। यूपी बीजेपी प्रभारी राधामोहन सिंह लखनऊ (Lucknow) में डेरा डाल चुके हैं। बुधवार को राधामोहन सिंह (Radhamohan Singh) के लखनऊ पहुंचने के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और महामंत्री सुनील बंसल के साथ एक दौर की बैठक हो चुकी है। सहसंगठन मंत्री भवानी सिंह के निधन के चलते बुधवार को बैठक पर ब्रेक लग गई, अब एक बार फिर शुक्रवार से यूपी प्रभारी मंथन करेंगे।

 

कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद HC में समय से पहले 10 मई से 4 जून तक ग्रीष्मावकाश घोषित

इलाहाबाद हाईकोर्ट (Allahabad High Court) से बड़ी खबर आ रही है। यहां कोविड (COVID-19) के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए हाईकोर्ट में समय से पहले ग्रीष्मावकाश (Summer Vacation) घोषित कर दिया गया है। इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों में ग्रीष्मावकाश घोषित हो गया है। अब 10 मई से 4 जून तक प्रधान पीठ व हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में ग्रीष्मावकाश रहेगा। इसके साथ ही अधीनस्थ न्यायालयों में भी ग्रीष्मावकाश रहेगा। बता दें अब तक एक जून से 30 जून तक ग्रीष्मावकाश होता था। एक्टिंग चीफ जस्टिस संजय यादव के निर्देश पर रजिस्ट्रार जनरल ने आज आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें इस आधार पर अब इलाहाबाद हाईकोर्ट व अधीनस्थ अदालतों का कैलेंडर संशोधित किया जाएगा।

 

यह भी पढ़ें: यूपी में शादियों को लेकर क्या है सरकार की गाइडलाइन, कोरोना कर्फ्यू के दौरान अब कैसे बजेगी शहनाई



source https://www.patrika.com/lucknow-news/up-top-five-news-today-7-may-2021-6834320/