Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 7 मई 2021

साइंस एंड टैक : ब्लू ऑरिजिन इतिहास रचने की तैयारी में

क्रिश्चियन डेवनपोर्ट, (डिफेंस और स्पेस इंडस्ट्री रिपोर्टर)

अंतरिक्ष में पर्यटन हमेशा से ही सैलानियों के बीच कौतूहल का विषय रहा है। अमरीकी कंपनी अमेजन के मालिक जेफ बेजोस द्वारा अंतरिक्ष उपक्रम के लिए स्थापित कंपनी ब्लू ऑरिजिन ने हाल ही ऐलान किया है कि वह पहली बार इस बार की गर्मियों में सैलानियों को अंतरिक्ष की सैर कराएगी।

ब्लू ऑरिजिन ने यह भी कहा है कि ऑनलाइन ऑक्शन के विजेता को पहली फ्लाइट में एक सीट दी जाएगी। इस ऑक्शन से मिलने वाला धन उनके गैरलाभकारी फाउंडेशन 'क्लब फॉर द फ्यूचर' को दिया जाएगा। कंपनी सिएटल के बाहरी इलाके में स्थित है। कंपनी ने अपने स्वायत्तता वाले न्यू शेपर्ड रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट को 15 बार अंतरिक्ष तक सफलतापूर्वक उड़ाया है। अब अंतरिक्ष यात्रियों के लिए वक्त आ गया है कि वे इस रॉकेट से अंतरिक्ष के लिए उड़ान भरें।

वेस्ट टेक्सास में कंपनी का विशाल परिसर है और सुविधाएं हैं। वहीं से 20 जुलाई को इसे लांच किया जाएगा। 20 जुलाई की तारीख का विशेष महत्व इसलिए है कि 1969 में इसी दिन अपोलो 11 पहली बार चांद पर उतरा था। पहले अमरीकी अंतरिक्ष यात्री एलन शेपर्ड के नाम पर इसका नाम न्यू शेपर्ड रखा गया है और यह घोषणा एलन शेपर्ड की स्पेसफ्लाइट की 60वीं वर्षगांठ पर की गई है जब पहली बार कोई अमरीकी अंतरिक्ष में पहुंचा था। ब्लू ऑरिजिन का रॉकेट और स्पेसक्राफ्ट बहुत हद तक सबऑरबिटल फ्लाइट प्रक्षेप-पथ का पालन करेगा। ऑर्बिट तक पहुंचने के बजाए न्यू शेपर्ड रॉकेट अंतरिक्ष यान को लगभग 65 मील की ऊंचाई तक यानी करमन लाइन तक ले जाएगा। करमन लाइन ही वायुमंडल को अंतरिक्ष से अलग करती है। कुल यात्रा लगभग दस मिनट की होगी, अंतरिक्ष के भारहीन वातावरण में कुछ ही मिनटों के लिए। कंपनी का कहना है कि यह अनुभव परिवर्तनकारी होगा।

कंपनी का कहना है कि शेपर्ड की उड़ान के बाद के वर्षों में 600 से भी कम अंतरिक्ष यात्री करमन रेखा के ऊपर अंतरिक्ष में गए हैं और उन्होंने सीमाविहीन पृथ्वी और हमारे वायुमंडल के महीन किनारे को देखा है। सभी का कहना है कि इस अनुभव ने उन्हें बदल दिया। ब्लू ऑरिजिन की निदेशक (एस्ट्रोनॉट सेल्स) एरने कॉरनेल कहती हैं कि यात्रियों को ले जाने वाले इस कैप्सूल में अब तक की सबसे बड़ी खिड़कियां होंगी जिससे खूबसूरत सितारों और रंग-बिरंगी धरती पर टकटकी लगी रहेगी। सील्ड ऑनलाइन बिडिंग बुधवार से शुरू हो गई है और लाइव ऑनलाइन ऑक्शन के लिए 12 जून की तारीख तय की गई है। हालांकि कॉरनेल ने यह जानकारी नहीं दी कि अंतरिक्ष में नियमित उड़ान के लिए टिकट कितने का होगा। उड़ान में कितने लोग सफर करेंगे या चालक दल के सदस्यों में कौन-कौन शामिल रहेगा। क्रू में बेजोस जाएंगे या नहीं, इस सवाल का भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। गौरतलब है कि बेजोस और ब्लू ऑरिजिन एक काफी बड़े रॉकेट 'न्यू ग्लेन' पर भी काम कर रहे हैं।
द वॉशिंगटन पोस्ट



source https://www.patrika.com/opinion/blue-origin-set-to-create-history-6834330/