बाली : छः कोरोना पॉजिटिव सक्रमनित लोगो में चार की द्वितीय रिपोट नेगेटिव आई, कोविड 19 को लेकर बाली उपखण्ड अधिकारी श्री निधि बीटी के निर्देशन में बाली ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया के निदेश के चलते सक्रमण रोकथाम सतर्कता के लिए क्षेत्र में आने वाले प्रवासियों के अधिकाधिक सेम्पलो के चलते बाली उपखण्ड में प्रथम बार आये 6 पॉजिटिव लोगो में से चार युवको द्वितीय सेम्पल रिपोट नेगेटिव आने से बाली उपखण्ड के लिए अच्छा सन्देश है।
गौरतलब है की जीन चार युवको की द्वितीय कोरोना सेम्पल नेगेटिव आई है उनमे चार वर्ष के बालक की रिपोट भी सम्मलित है। गौरतलब है की यह चार वर्ष का वही बच्चा है जिसको कोविड केयर सेंटर में ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया और मेल नर्स द्वितीय जसाराम बिस्किट देकर हौसला आफजाई करते हुए नजर आये थे।
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी डॉ हितेन्द्र वागोरिया ने कोरोना सकर्मनित चार लोगो के सेम्पल नेगेटिव आने की सफलता का श्रेय चिकित्सको और कोविड केयर सेंटर टीम और नर्सिग कर्मियो को देते हुए सगठित प्रयास के wellden टीम कह कर हौसला आफजाई की।