Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 26 मई 2020

पाली कोरोना अपडेट 26/05/20

पाली कोरोना अपडेट  26/05/20
पाली। जिले मे सोमवार का दिन सुबह विस्फोट वाला रहा। जिले में पहले 50 केस सामने आए। इसके बाद दोपहर होने पर यह संख्या बढकऱ 50 पर पहुंच गई। राहत की बात इतनी रही कि पाली शहर में एक भी केस नहीं आया। जिले में सबसे अधिक केस10-10 देसूरी और सोजत क्षेत्र में मिले। नए 50 पॉजिटिव आने से अब जिले में आंकड़ा 300 को पार कर 337 पर पहुंच गया है। इनमें से अभी तक 251 एक्टिव केस है। अब तक जिले में छह जनों की कोरोना से मौत हो चुकी है। जबकि 80 जनों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
49 पॉजिटिव प्रवासी
जिला कलक्टर अंश दीप ने बताया कि जिले में एक साथ आए पचास पॉजिटिव में से 49 प्रवासी है। इनमें से पाली ग्रामीण में 7, सोजत उपखण्ड में 10, देसूरी में 10, रायपुर में 2, जैतारण में एक, मारवाड़ जंक्शन में 6, बाली में 3, सुमेरपुर से 6 तथा रानी उपखण्ड से 5 पॉजिटिव केस सामने आए है।
अब तक इतने मिले पॉजिटिव
पाली शहर में अब तक सबसे अधिक 119 पॉजिटिव केस मिले है। जबकि पाली ग्रामीण में 25, रोहट उपखण्ड में 2, सोजत में 42, देसूरी में 37, रायपुर में 6, जैतारण में 20, मारवाड़ जंक्शन में 12, बाली में 14, सुमेरपुर में 36 तथा रानी उपखण्ड में 24 केस पॉजिटिव आए है।
6418 लिए सैम्पल
जिले में अब तक 6418 सैम्पल लिए गए है। जिनमें से 4696 सैम्पल की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जबकि 66 सैम्पल रिजेक्ट हुए है। अभी तक 1319 की रिपोर्ट आना बाकी है। इनमें 4084 प्रवासी नागरिकों के सैम्पल भी सम्मिलित है। इसके अलावा अन्य सैम्पल स्थानीय है।
अब तक इतने लिए सैम्पल
जिले मेंं सर्वाधिक सैम्पल सोमवार को 115 सोजत में अब तक लिए गए है। इसके अलावा पाली शहर में 105, पाली ग्रामीण में 83, रोहट उपखण्ड में 40, सोजत में 115, देसूरी में 64, जैतारण में 37, मारवाड़ जंक्शन में 3, बाली में 62, सुमेरपुर में 25 तथा रानी उपखण्ड में 113 सैम्पल लिए गए है। जिले में कुल 647 सैम्पल लिए गए।
अब इतने है एक्टिव केस
पाली शहर में सबसे अधिक 52 एक्टिव केस है। पाली ग्रामीण में 22, रोहट उपखण्ड में 2, सोजत में 40, देसूरी में 27, रायपुर में 5, जैतारण में 20, मारवाड़ जंक्शन में 12, बाली में 14, सुमेरपुर में 33 तथा रानी उपखण्ड में 24 केस एक्टिव केस है।