जयपुर : बगरू इण्डस्ट्रियल एरिया में दो दिन पहले अकाउंटेंट सुरेश चंद शर्मा की हत्या में पुलिस ने पत्नी के प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच हो रही है। आरोपी पूरण महावर जोशी कॉलोनी ब्रह्मपुरी का है और स्टोन का काम करता है। वारदात के बाद आराेपी सुरेश का क्रेडिट कार्ड ले गया और फारगेट पासवर्ड प्राेसेस कर नया पासवर्ड जनरेट कर एक लाख रुपए निकाल लिए। यहीं से पुलिस काे क्लू मिला और वारदात का खुलासा हो गया। डीसीपी कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया 26 मई की रात मृतक की पत्नी ने गुमशुदगी की सूचना दी थी।
तलाशी में इंडस्ट्रियल एरिया में सुरेश की लाश मिली। वारदात के खुलासे के लिए चार टीमें बनाई गईं। सुरेश की काॅल डिटेल निकालवाई। इसमें पता चला 26 मई की शाम काे सुरेश की एक संदिग्ध नंबर पर बात हुई है और यह नंबर घटना के बाद से ही बंद है। सिम जिस आईडी से ली गई उससे पूछताछ की ताे ब्रम्ह्पुरी निवासी पूरण महावर का नाम सामने आया। आरोपी ने सुरेश का गला दबाया फिर घटना को वारदात का रूप देने के लिए कार से कुचल दिया।
आराेपी पूरण ने बताया कि उसके सुरेश की पत्नी में अवैध संबंध थे इसलिए सुरेश की हत्या की साजिश रची। इसके लिए नया माेबाइल खरीदा और रिश्तेदार की आईडी से सिम खरीदी। सुरेश काे लेकर इण्डस्ट्रियल एरिया में ले गया। पहले गला दबाकर बेहोश किया और सड़क पर पटककर गाड़ी से कुचल दिया। हत्या काे एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया। वारदात के बाद मृतक के हाथ से चांदी का कड़ा, अंगूठी, मोबाइल, एटीएम व क्रेडिट कार्ड निकालकर ले गया। घर जाने के बाद मृतक के क्रेडिट कार्ड के पासवर्ड बदलकर एक लाख रुपए निकालने के बाद मोबाइल स्विच ऑफ कर लिया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से लूटा गया सामान, वारदात के लिए काम में ली गई कार व मोबाइल बरामद कर लिया है। मृतक की पत्नी की भूमिका की जांच की जा रही है।
पासवर्ड के लिए सुरेश के नंबर पर ओटीपी मंगाया था...यही पुलिस के लिए क्लू बना
पुलिस जांच में आया कि सुरेश के क्रेडिट कार्ड से ब्रह्मपुरी से एक लाख रूपए निकाले गए हैं। जांच हुई तो पता चला सुरेश की पत्नी का पीहर भी परकाेटे में है और जिस नंबर से सुरेश काे फाेन कर बुलाया गया था वह नंबर तथा सुरेश के माेबाइल की लाेकेशन साथ-साथ है। आराेपी ने क्रेडिट कार्ड से रुपए निकालने के लिए फाेरगेट पासवर्ड प्राेसेस किया और सुरेश के माेबाइल पर ओटीपी मंगाया। एक लाख रूपए निकाल कर सुरेश का माेबाइल स्विच ऑफ कर दिया। ऐसे में पुलिस काे क्लीयर हाे गया कि आरेापी ब्रह्पुरी का है। पुलिस ने घटनास्थल पर सीसीटीवी खंगाले तो कार के नंबर मिल गए।