मेनार. क्षेत्र में कोरोना से बचाव को लेकर बार बार हिदायत देने के बावजूद नियम नहींं मानने वाले लोगोंं को खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। कोरोना संक्रमण को लेकर खेरोदा पुलिस भी सख्ती बरत रही है । शुक्रवार को पुलिस थाना खेरोदा द्वारा क्वाॅॅॅरंटीन नियमोंं का उल्लंघन करने पर मेनार निवासी राजू प्रजापत पिता शांतिलाल प्रजापत को जुर्माना लगाया गया। एक हजार रुपए की राशि क्वाॅॅॅरंटीन नियमोंं का उल्लंघन करने पर जमा करवानी पड़ी। पिछले 10 दिन से पुलिस थाना खेरोदा द्वारा मुंह पर बिना मास्क लगाए हुए लोगों को और बिना मास्क सामान बेचते दुकानदार एव सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं करने वालों के खिलाफ पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। खेरोदा एसएचओ रणजीत सिंह चौहान ने बताया कि नियमोंं का पालन नहींं करने वाले अब तक 60 लोगोंं के चालान बनाए गए वहींं जुर्माने के रूप में नाैै हजार दो सौ रुपए वसूल किए गए । यह अभियान समस्त सभी जगह चल रहा है जिससे लोगों को ज्यादा से ज्यादा सजग रहकर मुंह पर मास्क लगाकर ही रखे। घर से बाहर बिना मास्क निकलने पर जुर्माना लगाया जा रहा है पुलिस द्वारा सख्ती के बाद लोगोंं में बदलाव देखने को मिल रहा है। सभी लोग मुंह पर मास्क की आदत डाल रहे हैंं। वही कुछ लोग जुर्माना राशि के डर के मारे भी मुंह पर मास्क लगा रहे हैं जिसके कारण इस कोराना महामारी से बचा जा सके। शुक्रवार को जुर्माना अभियान के दौरान एसडीएम शैलेष सुराणा , एसएचओ रणजीत सिंह चौहान , मेनार बिट प्रभारी सुरेश जाट , खेरोदा बीट प्रभारी रतन लाल जाट आदि मौजूद रहे।