Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 29 मई 2020

शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित कर रहा है खेमका इंटरनेशनल स्कूल

जयपुर : सत्र 2014 से संचालित श्री खेमका इंटरनेशनल स्कूल बुहाना ने शिक्षा के साथ सामाजिक सरोकार में भी सकारात्मक भूमिका का निभाई है। सत्र 2017-18 में बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना के माध्यम से 100 छात्राओं को छात्रवृत्ति का लाभ दिलाया। सत्र 2020-21 में और बेटियों को इसका लाभ मिलेगा। श्री खेमका स्कूल की इस योजना से प्रभावित होकर झुंझुनूं कलेक्टर ने संस्था के सचिव मृदुल खेमका, उपाध्यक्ष विजय खेमका एवं खेमका टीम को सम्मानित किया था। सत्र 2017-18 में निशुल्क कैंसर जांच शिविर लगाकर कई लोगों जांच कराई। खेमका ट्रस्ट के अध्यक्ष रमाशंकर खेमका व मृदुल खेमका ने खेल को बढ़ावा देने की बात कही । नव निर्वाचित चेयरमैन हरिशंकर खेमका व सचिव संजय खेमका दिल्ली स्कूल संरक्षक मधुसूदन खेमका एवं ट्रस्ट के समस्त पदाधिकारियों ने सत्र 2020-21 के लिए प्रतिभाओं को निखारने का संकल्प लिया है। ट्रस्ट कमेटी ने खेमका स्कूल की राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने के लिए खेल सहित अन्य गतिविधियों पर जोर देने की बात कही। पूर्व प्रबंधक संदीप कुमार मलिक व प्रधानाचार्या सुजाता रानी मलिक को सांस्थानिक व स्कूल प्रबंधन की विफलता के चलते 6 मार्च, 2020 को निष्कासित कर दिया गया। कमेटी जल्द ही स्कूल में एक संस्थानिक कार्य में सक्षम प्रधानाचार्य की नियुक्ति करेगी।