जयपुर,राजस्थान में पर्यावरण के प्रति समर्पण भावना का जयपुर के सुरेंद्र अवाना उदाहरण है। वह पिछले 10 वर्ष से प्रतिदिन राेज एक पेड़ लगा रहे है। उनका जज्बा ऐसा है कि लाॅकडाउन में भी उन्हाेंने अपने लोकडाउन में भी रोज एक पेड़ लगाने का क्रम नहीं टूटने दिया। अवाना वर्ष 2010 से रोज एक पेड़ लगा रहे है। उन्हाेंने कभी पेड़ लगाने के क्रम काे नहीं टूटने दिया।
जब कभी बीमार हुए या जरुरी काम पड़ा तब उनके घर के किसी व्यक्ति या वर्कर काे पेड़ लगाने का क्रम जारी रखने का भी टास्क देते है। उनके पास प्रत्येक दिन लगाए गए पेड़ का हिसाब है अवाना ने बताया कि मार्च माह में कोराना के कारण रोज औषधीय पौधे जैसे गिलोय, हारसिंगार, तुलसी, हल्दी, सहजना, ग्वारपाठा, स्टेविया, मुलेठी, अर्जुन, आंवला, गुडहल, मौलसरी, पत्थरचट्टा, लेमनग्रास, सर्पगंधा, आदि पाैद्ये लगाए जा रहे हैं।