Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 8 जून 2020

मोक्ष अस्थि कलश हरिद्वार रवाना


मोक्ष अस्थि कलश हरिद्वार रवाना
बूंदी, कोरोना महामारी के कारण लौकडाऊन के दौरान दिवंगत हुये व्यक्तियों के अस्थि कलश हरिद्वार भेजकर अस्थियो को गंगा जी में विसर्जन  करने के लिए राजस्थान के यशस्वी मुख्यमंत्री अशोक जी गहलोत के द्वारा 'मोक्ष कलश स्पेशल निःशुल्क बस सेवा ' शुरू की गई है।  इस योजना के बूंदी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर  एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति बूंदी के जिला संयोजक  राजकुमार माथुर के मार्गदर्शन में महात्मा गांधी  जीवन दर्शन समिति के जिला सह संयोजक पंडित दीपक शर्मा, राजस्थान युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव रामदत्त मीणा ने आज हिन्दू रीति रिवाज से पूजा कर  बस को बूंदी से हरिद्वार के लिए रवाना किया । राजस्थान पथ परिवहन निगम बूंदी के मुख्य प्रबंधक विक्रम सिंह सोलंकी ने बस रवाना होने से  सभी यात्रियों की स्क्रीनिंग करवाई  और  सभी से  सोशल डिस्टेंस का पालन करने , मास्क लगाने  आदि का  आग्रह किया ।  अस्थि कलशो पर  मालाऐ चढ़ाई गई। अस्थि कलश लेकर जाने वाले परिजनों को समिति के पदाधिकारियों द्वारा बिस्किट के पैकेट, मास्क, पानी की बोतलें आदि दिए गए और कोरोना से बचाव के उपाय बताए गए।
महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के जिला प्रवक्ता पंकज  रॉयल ने बताया कि  राजस्थान सरकार द्वारा  उपलब्ध कराई गई बस में कुल 23 अस्थि कलश भिजवाए गए । एक अस्थि कलश के साथ  दो परिजन गए हैं ।   लौकडाऊन के कारण बसों व ट्रेनों के संचालन के अभाव में दिवंगत हुए लोगों का हिंदू  धर्म व परंपरा के अनुसार क्रियाकर्म  नहीं हो पाया और अस्थि कलश मुक्तिधाम  मे या परिजनों के पास  रखे हुए थे । इसलिए  राज्य सरकार ने   निशुल्क मोक्ष कलश बस सेवा  योजना शुरू की है । इस मौके पर युवा कांग्रेस के जिला  अध्यक्ष  हरीश मीणा , गौ सेवा प्रभाग के जिला संयोजक सत्यनारायण सैनी ,  गांधीवादी चिंतक महावीर जैन, राजेंद्र जैन  लाला आदि मौजूद रहे ।