बूंदी,बूंदी शहर के विकास नगर काॅलोनी में नोवल कोरोना वायरस से संक्रमित युवक पाया गया है। जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्टेªट अंतर सिंह नेहरा द्वारा पूर्व में लगाई गई धारा 144 की निरंतरता में इंसीडेंट कमांडर एवं उपखंड अधिकारी कमल कुमार मीणा ने आदेश जारी कर नागरिकों की स्वास्थ्य रक्षा तथा लोक शांति के मध्य नजर विकास नगर काॅलोनी में मकान नम्बर एक डी 24 (राधा निवास) एवं उसके आस पास के चिन्हित क्षेत्र चिया गल्लानी प्रोविजन स्टोर (उत्तरी कोना) से दक्षिण की तरफ नव्या ब्यूटीपार्लर एवं प्रिया प्रोविजनल स्टोर तक तथा दक्षिण पूर्व में कृष्णा देवी के मकान 1 बी 3 तक के परिधिय क्षेत्र को जीरो मोबिलिटी क्षेत्र घोषित किया है। उक्त क्षेत्र में किसी भी प्रकार से व्यक्तियों एवं वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रहेगा।
निर्देश दिए है कि प्रतिबंधात्मक आदेशों का उल्लंघन करने पर भारतीय दण्ड संहिता की धारा 188, 269, 270 एवं राजस्थान एपेडेमिक डिजीज आर्डिनेंस 2020 एवं अन्य सुसंगत विधिक प्रावधानों के तहत अभियोजित किया जाएगा। इधर विकास नगर क्षेत्र में कोरोना संक्रमित युवक पाए जाने पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा संक्रमित के संपर्क में आए 5 लोगों के सैंपल लिए व उन्हें क्वारंटाइन किया गया क्षेत्र में संक्रमण रोधी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई सीएमएचओ के अनुसार आज जिले में कुल 127 सैंपल लिए गए