Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 11 जून 2020

कोविड-19ः दो पॉजिटिव नेगेटिव होकर कोटा से हुए डिस्चार्ज -नैनवा की प्रसूता और बच्चे की रिपोर्ट भी नेगेटिव


कोविड-19ः दो पॉजिटिव नेगेटिव होकर कोटा से हुए डिस्चार्ज -नैनवा  की प्रसूता और बच्चे की रिपोर्ट भी नेगेटिव

बूंदी,कोविड-19 जांच में बुधवार शाम 6 बजे की रिपोर्ट के अनुसार 2197 सैंपल नेगिटिव मिले हैं तथा 2 पॉजिटिव केस सामने आए हैं।   इस तरह पॉजिटिव केस की संख्या 9 हो गई है .मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार अब तक 2315 सेंपल लिए गए हैं। जांच में 2197 सैंपल नेगेटिव  तथा 2 केस  पॉजिटिव पाए गए हैं।  इसमें 10 रिजेक्ट सैम्पल भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि उन्होंने बताया कि 102 सेंपल की रिपोर्ट अभी पेंडिंग है।
उन्होंने बताया कि कोटा मेडिकल काॅलेज से दो केस निगेटिव होने के बाद डिस्चार्ज करके बूंदी के जिला अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं। इन्हें एहतियातन कुछ दिन यहीं रखा जाएगा।
उन्होंने बताया कि गादेगाल की महिला के कोटा में जांच के दौरान पाॅजिटिव मिलने के बाद संक्रमित के संपर्क में आए 5 लोगों के भी सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में व्यापक सर्वे किया गया है। इंसीडेंट कमाण्डर स्तर पर प्रभावित क्षेत्र में कंटेनमेंट जोन बनाकर कोरोना प्रोटोकाॅल के अनुसार व्यवस्थाएं सुनिश्चित की गई है।