जालोर.चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को रविवार को प्राप्त प्रक्रियाधीन जांच सेम्पल मे से 696 की रिपोर्ट प्राप्त हुई जिसमे 7 पाॅजिटिव एवं 689 की नेगेटिव रिपोर्ट प्राप्त हुई है।
कोरोना संक्रमित पाये गये लोगो में 4 रेवतडा सायला एवं 3 वीराणा सायला निवासी व्यक्तियों के कोरोना संक्रमित होने की रिपोर्ट प्राप्त हुई है। कोरोना संक्रमित पाॅजिटिव पाये गये व्यक्तियांे के निवास स्थान में कंटेनमेंट जोन घोषित कर अविलम्ब कार्यवाही शुरू कर दी गई है साथ ही सम्पर्क सूत्र की स्क्रीनिंग, सैम्पलिंग हेतु संबधित बीसीएमओ को निर्देशित किया जा चुका है।
अब तक लिये कुल 22544 सेम्पल मंे से 20612 नेगेटिव, 230 पाॅजिटिव एवं 656 प्रक्रियाधीन
सीएमएचओं डा. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि संदेहास्पद व्यक्तियों एवं कोरोना संक्रमित लोगो के सम्पर्क में आये व्यक्तियो में से जिले में अब तक कुल 22544 सेम्पल लिये गये है, इनमें से 20612 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है । जिले में अब तक कुल 230 व्यक्ति कोरोना संक्रमण पाॅजिटिव पाये गये है। 656 सैम्पल जांच के लिये प्रक्रियाधीन है।
रविवार को जिले में 564 चिकित्सा टीमों द्वारा 8 हजार 944 घरो का सर्वे कर 32 हजार से अधिक लोगो की स्क्रीनिंग की गई। जिले में कोरोना पाॅजिटिव पाये गये क्षेत्रों में विभाग की टीमों द्वारा पुनः गहनता से स्क्रीनिंग कर संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आये लोगो को संस्थागत क्वारेनटाईन कर उनके सैम्पल जांच हेतु भिजवाये जा रहे है।