Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 25 जून 2020

कोरोना योद्धाओ के सम्मान में पेंटिंग अभियान चलाया, कोरोना से जागरूक रखने के लिएदीवारों पर लिखे सन्देश...


कोरोना योद्धाओ के सम्मान में पेंटिंग अभियान चलाया, कोरोना से जागरूक रखने के लिएदीवारों पर लिखे सन्देश...

 पाली.नेहरू युवा केन्द्र पाली के जिला युवा समन्वयक राजेंद्र जाखड़ के निर्देशानुसार मारवाड़ जंक्शन ब्लॉक में ब्लॉक समन्वयक पिंकी वागोरिया राजकीयावास द्वारा कोरोना योद्धा के सम्मान में पेंटिंग अभियान चलाया गया । जिसमें कोरोना महामारी से बचने के लिए व कोरोना योद्धाओं के सम्मान के लिए वॉल पेंटिंग बनाकर जागरूक किया गया। पेंटिंग में समाजिक दूरी बनाए रखने, लगातार हाथ धोने, मास्क पहनने, लक्षण पाए जाने पर 1075 पर कॉल करने का संदेश दिया। इसके अलावा "बदलकर अपना व्यवहार- करे कोरोना पर वार" व  आत्मनिर्भर अभियान के द्वारा भी आमजन को जागरूक करने का कार्य नेहरु युवा केंद्र के स्वयंसेवकों  द्वारा किया जा रहा है। अधिवक्ता बाबू लाल वागोरिया ने बताया कि रमेश राठौड़ जेतपुर, सोहन लाल सुथार,गुलशन वैष्णव, राकेश चन्द राणा, नेमीचंदतंवर, छगन पनुशा,  के सहयोग से जागरूकता अभियान चलाया गया।