Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 21 जून 2020

तालाब की पाल से पुलिस की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण

तालाब की पाल से पुलिस की मौजूदगी में हटाया अतिक्रमण
करवर. कस्बे में स्थित तालाब की पाल पर हो रहा अतिक्रमण को शनिवार शाम को पुलिस की मौजूदगी में हटाया गया। जिससे नरेगा कार्य में आ रही परेशानी दूर हो गई है। उपसरपंच पंकज दाधिच व वार्ड पंच नीरज नागर ने बताया कि नरेगा योजना के अंतर्गत तालाब की पाल पर मरम्मत कार्य चल रहा था, लेकिन आगे तालाब की पाल पर करीब डेढ़ दर्जन अतिक्रमियों ने अतिक्रमण किया हुआ था। सूचना नरेगा श्रमिकों ने सरपंच दीपकला नागर को दी। सरपंच ने करवर थाने में सूचना दी। बाद में पुलिस की मौजूदगी में तालाब की पाल का जेसीबी से अतिक्रमण हटाया।
चिकित्सा शिविर लगाकर जांचा स्वास्थ्य
बड़ानयागांव. चतरगंज पंचायत के ग्राम बरवास में चिकित्सा विभाग की ओर से शनिवार को मोबाइल ओपीडी चिकित्सा शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 110 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरण किया। 5 गर्भवती महिलाओं को परामर्श देकर टीकाकरण किया। ग्रामीणों को कोरोना से बचने के उपाय बताए। शिविर में डॉ. सद्दीक खान, मेल नर्स रोहित मीणा सहायक लैब टेक्नीशियन भगवान गौड़, एएनएम संपत कंवर, हेल्पर पवन शर्मा लोकेश मीणा ने अपनी सेवाएं दी।