भीलवाड़ा.परिवहन विभाग कार्यालय में अब सभी काम होंगे और स्टाफ भी एक तिहाई स्लॉट के बजाय पूर्ण क्षमता के साथ आएगा। परिवहन आयुक्त ने निर्देश दिए हैं। गैर परिवहन एवं परिवहन यानों के सभी प्रकार के कार्यो को प्राथमिकता से होगा। लाइसेंस सम्बन्धी कार्य के लिए आवेदक को आवंटित दिन व समय पर ही आना होगा है अन्यथा कार्यालय में प्रवेश नहीं मिलेगा। लाइसेंस संबंधी का काम रविवार को भी होगा। जिन वाहनों की फिटनेस, बीमा एवं पीयूसी समाप्त हो गया है तो अनावश्यक परेशानियों से बचने के लिए फिटनेस प्रमाण पत्र प्राप्त कर लें। वैद्य दस्तावेजों वाले यात्री वाहनों को भी शीघ्र ही परमिट के अनुसार चलने की अनुमति दी जाएगी।