Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 4 जून 2020

खरीद केंद्र पर डम्प हो रहे गेंहू

खरीद केंद्र पर डम्प हो रहे गेंहू
बारां, जिला मुख्यालय सहित जिले के कई तोल कांटों पर समर्थन मूल्य पर खरीदे गए गेहूं का उठाव नहीं होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यहां थोक फल सब्जी मंडी में संचालित एफसीआई के समर्थन मूल्य के तोल कांटे पर 125 ट्रोलियां माल आ गया। आपको बता दें कि एेसे हालात अधिक टोकन काट दिए जाने के कारण बन रहे हैं। नतीजा यह रहा कि तुलाई नहीं हो पाई और किसानों को पूरी रात केंद्र पर ही गुजारनी पड़ी। करीब 40 ट्रोलियां एेसी थीं कि जो कि केन्द्र पर खड़ी रही। अब आज फिर से कट्टों का उठाव किया गया है जिससे माल की तुलाई की जा सके। वहीं बारां केंद्र प्रभारी और क्वॉलिटी इंस्पेक्टर मनीष सांखला ने कहा कि उन्होंने किसानों को सूचित किया है कि वह अपना जिंस केंद्र पर लाने से पहले एक बार फोन कर जानकारी अवश्य ले जिससे उन्हें अनावश्यक परेशान नहीं होना पड़े।
आपको बता दें कि एेसा सिर्फ बारां जिला मुख्यालय में ही नहीं हुआ बल्कि जिले के सीसवाली देवरी कस्बा थाना में भी माल डंप हो जाने से परेशानी उत्पन्न हो गई है। यहां हालात इतने खराब हैं कि कई स्थानों पर तो छाया की भी व्यवस्था नहीं है। खुले में माल पड़ा हुआ है। यदि एेसे में मौसम खराब होता है तो किसानों की परेशानी और अधिक बढ़ सकती है उनका जिंस खराब हो सकता है। इसे लेकर एफसीआई के मुख्य डिपो प्रबंधक केशव मीणा ने बताया कि प्रतिदिन की करीब 6000 कट्टे की लिमिट है, लेकिन सीसवाली में 12 हजार कट्टे तोल दिए गए। जिसके कारण मंडी फुल हो गई और अब किसानों को अपना जिंस रखने के लिए भी जगह नहीं मिल पा रही। उनका कहना था कि यहां समर्थन मूल्य पर खरीद के ३० जून तक के टोकन काट दिए गए हैं। जैसे ही जिंस रखने के लिए रेक मिलेगी माल का उठाव गति पकड़ लेगा। ब