Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 1 जून 2020

सफाई अभियान शुरू, नालों पर रखा सामान जब्त होगा, थड़ी धारकों को हिदायत दी


सफाई अभियान शुरू, नालों पर रखा सामान जब्त होगा, थड़ी धारकों को हिदायत दी

चिड़ावा : नगरपालिका ने शहरी क्षेत्र में मानसून से पहले बड़े नालों का सफाई अभियान शुरू किया है। अभियान के दौरान झुंझुनूं रोड से नया स्टैंड, पंचायत समिति मार्केट, कबूतरखाना, खेतड़ी रोड व बागर क्षेत्र के नालों की सफाई की जाएगी।
ईओ अनिल चौधरी ने बताया कि जमादार विनोद कुमार की अगुवाई में अभियान चलाया जा रहा है। संबंधित क्षेत्र में नालोंपर पटि्टयां लगाकर अतिक्रमण करने वालों का सामान जब्त होगा। रविवार को इसके लिए पालिकाकर्मियों ने डीवीएम स्कूल, पंचायत समिति मार्केट, डालमिया स्पोर्ट्स काम्पलैक्स एवं अन्य इलाकों के संबंधित दुकानदारों-थड़ीधारकों को सामान हटाने की हिदायत भी दी। ईओ चौधरी ने बताया कि नाले पर अतिक्रमण करने वालों की सूची बनाई गई है। सफाई अभियान चलने केदौरान सामान नहीं हटाने पर अतिक्रमी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।