पाली। Rain in Pali Rajasthan : नसर्ग तुफान तो शांत हो गया, लेकिन उसका असर शनिवार को अपराह्नन बाद जिले में कई जगह पर देखने को मिला। शहर सहित जिले में सुबह तेज धूप खिली। जो दोपहर होते-होते तल्ख हो गई। इसके बाद चार बजे अचानक मौसम में बदलाव आया और आसमान में बादल छाने लगे, हवा की रफ्तार बढ़ गई।
इसके चंद मिनटो बाद ही सवा चार बजे बूंदाबांदी होने से मौसम में हल्की ठंडक हुई। लोगों ने सोचा की बरसात नहीं होगी, लेकिन इसके उल्ट पौने पांच बजे तेज हवा के साथ तूफानी बरसात शुरू हो गई। बरसात व हवा की रफ्तार का अंदाज इससे लगा सकते हैं कि लोगों के घरों के दरवाजों व खिड़कियों में से भी पानी भीतर आ गया। शहर की कई गलियों में पानी का भराव हो गया। नालियों में भी तेज प्रवाह से पानी बहा।
बादल गरजते रहे और खिल गई धूप
बरसात का दौर करीब 25 मिनट तक चलता रहा। इस दौरान तेज हवा के कारण कई जगह पर बोर्ड व होर्डिंग उड़ गए। कई लोगों के घरों की छत पर रखी बाल्टियां आदि भी उड़ गई। इसके बाद बादल छंटे और धूप खिल गई, लेकिन बादलों की गर्जना होती रही।