Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 4 जुलाई 2020

जागरूकता अभियान के लिए परिवहन मंत्री खाचरियावास व कुम्पावत ने किया स्टीकर का विमोचन।


जागरूकता अभियान के लिए परिवहन मंत्री खाचरियावास व कुम्पावत ने किया स्टीकर का विमोचन।

पाली,राजस्थान सरकार के परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास व राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खनन विकास व उत्थान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने आज जयपुर में कोरोना जागरुकता स्टीकर का विमोचन किया। इस अवसर पर राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खनन विकास व उत्थान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास से पाली जिले में कोरोना की स्थित व बचाव के लिए किए जा रहे प्रयासों को लेकर चर्चा की।
राजस्थान प्रदेश कांग्रेस खनन विकास व उत्थान प्रकोष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. यशपाल सिंह कुम्पावत ने परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास को बताया कि पाली जिले में एक जून को कोरोना के मरीजों की रिकवरी रेट 41.39 प्रतिशत थी, जो अब  एक माह में 88.12 फीसदी तक पहुच गई है। कुम्पावत ने खाचरियावास को बताया कि कोरोना जागरूकता अभियान के तहत पाली जिले में प्रसार- प्रचार के लिए कोरोना जागरूकता  स्टीकर के माध्यम से प्रसार प्रचार किया जाएगा।
कुम्पावत ने परिवहन मंत्री खाचरियावास को पाली जिले में कांग्रेस संगठन की और से चलाई जा रही संगठनात्मक गतिविधियों से अवगत कराया व आगामी योजनाओं की जानकारी दी।
कुम्पावत ने परिवहन मंत्री खाचरियावास से पाली जिले के सभी मुख्य मार्गो पर जिला मुख्यालय से रोडवेज बस शुरू करवाने की मांग की।
इस अवसर पर परिवहन व सैनिक कल्याण मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान सरकार के कोरोना जागरूकता अभियान से प्रदेश के हर व्यक्ति को जुड़कर इस अभियान को सफल बनाना चाहिए।
परिवहन मंत्री खाचरियावास ने कुम्पावत से कोरोना जागरूकता अभियान के तहत पाली जिले के ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करने को कहा।
खाचरियावास ने कुम्पावत से अधिक से अधिक युवाओं को कांग्रेस पार्टी से जोड़ने को कहा।
खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस पार्टी युवाओं को राजनीति की मुख्यधारा में आगे लाने के लिए प्रयासरत है।