अजमेर. निकटवर्ती गांव कायड़ में अब बारिश का और गंदा पानी नहीं भरेगा। इसकी निकासी के लिए नाला और 5 छोटी पुलियाओं का निर्माण करवाया जा रहा है। इस कार्य के पूर्ण होने पर ग्रामीणों को राहत मिलेगी।
कायड़ गांव में पानी की निकासी नहीं होने के कारण गंदा पानी और बारिश का पानी भरा रहता था। इससे ग्रामीणों को आवाजाही में खासी परेशानी होती थी। सिंचाई विभाग के अनुसार ग्रामीणों को परेशानी से निजात दिलाने के लिए डीएमएफटी (जिला मिनरल फाउण्डेशन ट्रस्ट) की ओर से 33 लाख रुपए की लागत से 3300 मीटर नाली और नाले का निर्माण करवाया जा रहा है। गुच्छी नाडी से कब्रिस्तान होते हुए चाचियावास रोड तक एवं राजकीय माध्यमिक स्कूल कायड़ से प्रथम मोरी तक नाला एवं नाली का निर्माण करवाया जा रहा है। इसके तहत पांच छोटी पुलिया का भी निर्माण होगा। वर्तमान में नाली का निर्माण कार्य जारी है। काम पूरा होने पर ग्रामीणों को गांव में भरने वाले पानी से मुक्ति मिलेगी।