Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 14 जुलाई 2020

MBSE HSSLC 12th result 2020 घोषित, ऐसे करें चेक

MBSE HSSLC 12th result 2020 घोषित, ऐसे करें चेक
MBSE HSSLC 12th result 2020 : मिजोरम बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (Mizoram Board of School Education) ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर क्लास 12 बोर्ड परीक्षा (class 12 board exam) रिजल्ट घोषित कर दिया है। जो स्टूडेंट्स मिजोरम क्लास 12 परीक्षा (Mizoram class 12 exams) में शामिल हुए थे, वे बोर्ड की वेबसाइट पर जाकर अपना रिजल्ट देख सकते हैं। एमबीएसई क्लास 12 परीक्षा (MBSE class 12th examination) मार्च, 2020 में शुरू हुई थी। हालांकि, कोविड-19 और फिर देशभर में लागू लॉकडाउन के चलते कुछ पेपरों की परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। एमबीएसई 12 स्थगित परीक्षाएं 1 जुलाई से फिर से शुरू हो गई थी। करीब 7 हजार छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल हुए थे। इससे पहले, बोर्ड ने 13 मई को एमबीएसई 10वीं रिजल्ट घोषित किया था। कुल 68.33 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए थे।
MBSE 12th results 2020 : ऐसे करें चेक
-आधिकारिक वेबसाइट mbse.edu.in पर जाएं
-होमपेज खुलने पर results notification पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर नया पेज खुलेगा
-मांगे गए क्रेडेंशियल्स डालें
-सबमिट बटन पर क्लिक करें
-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएगा 'MBSE 12th Result 2020'
-रिजल्ट को डाउनलोड कर उसका प्रिंट आउट ले लें