कोरोना काल की परेशानी को देखते हुए राज्य सरकार की ओर से अब सहकारी भूमि विकास बैंक से जुड़े किसानों को राहत प्रदान की गई है। बैंक की ओर से अवधिपार ऋणी किसानों को ऋण के ब्याज में 50 प्रतिशत तक की छूट प्रदान की जाएगी।
सहकारी भूमि विकास बैंक सचिव डॉ. सुनील मंडिया ने बताया कि कोरोना संक्रमण के चलते किसान वर्ग को राहत देते हुए सहकारी भूमि विकास बैंकों से ऋण लेने वाले किसानों के हित में एक मुश्त समझौता योजना की स्वीकृति जारी की है।
इस योजना के तहत अवधिपार श्रेणी के किसानों के अवधिपार ब्याज व दंडनीय ब्याज को 50 प्रतिशत तक माफ किया गया है। प्रदेश के करीब 60 हजार से अधिक किसानों को 239 करोड़ रुपए माफ होंगे। वहीं जिले की बात करें, तो तीन ब्रांचों के 1600 किसानों के करीब नौ करोड़ रुपए माफ होंगे।
उन्होंने बताया कि योजना के तहत प्राथमिक सहकारी भूमि विकास बैंकों के सभी प्रकार के कृषि व अकृषि ऋण जो एक जुलाई, 2019 तक अवधिपार हो चुके हैं। ऐसे किसानों को 30 नवंबर 2020 तक अपना ऋण चुकाना होगा।
मृत्यु होने वाले को संपूर्ण माफी : बैंक अध्यक्ष ईश्वरराम डूडी ने बताया कि जिन अवधिपार ऋणी किसान जिनकी मृत्यु हो चुकी है, उनके परिवार को किसान की मृत्यु तिथि से सम्पूर्ण बकाया ब्याज, दण्डनीय ब्याज व वसूली खर्च को पूर्णतया माफ कर राहत दी गई है।
उन्होंने बताया कि सहकारी भूमि विकास बैक की ओर से किसानों को कृषि कार्यों के लिए दीर्घकालीन कृषि ऋण दिया जाता है।
सबसे ज्यादा राजगढ़ ब्रांच से जुड़े 600 किसानों को राहत
जिले में सहकारी भूमि विकास की तीन ब्रांच संचालित है, इनमें सुजानगढ़, राजगढ़ व चूरू शामिल है। सुजानगढ़ ब्रांच से जुड़े करीब 450 किसानों का दो करोड़ 40 लाख रुपए, राजगढ़ ब्रांच के करीब 600 किसानों का तीन करोड़ 50 लाख रुपए व चूरू ब्रांच से जुड़े करीब 550 किसानों का तीन करोड़ 10 लाख रुपए का ऋण माफ होगा।
किसानों के खाते में बीमा क्लैम के 32 करोड़ ट्रांसफर
सादुलपुर.जिले के किसानों का वर्ष 2019 खरीफ बीमा क्लैम उनके खाताें में ट्रांसफर करवा दिया गया है। जिप सदस्य कुलदीप पूनिया ने बताया कि सांसद राहुल कस्वां के प्रयासों से खरीफ 2019 तक का संपूर्ण बकाया भुगतान 32 करोड़ 7 लाख रुपए किसानों के खातों में ट्रांसफर करवा दिया है। पूनिया ने बताया कि उक्त जानकारी एसबीआई इंश्योरेंस कंपनी के जीएम संतोषगिरी ने सांसद राहुल कस्वां काे दी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today