शहर की तुलना मे गांव और कस्बों में ज्यादा रोगी निकल रहे हैं। क्योंकि फेस मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग और कर्फ्यू के पालन को लेकर बड़ी लापरवाही यहीं पर बरती जा रही है। गुरुवार को भी नदबई कस्बे में सर्वाधिक 21 और डीग में 17 रोगी मिले हैं।
नदबई में तो पिछले 3 दिन में 48 केस सामने आ चुके हैं। सीएमएचओ डॉ. कप्तान सिंह ने बताया कि जिले में 72 नए रोगी मिलने के साथ ही कोरोना पॉजिटिव रोगियों का आंकड़ा बढ़कर अब 3126 तक पहुंच गया है। जबकि इस अवधि में 65 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। जिले में इस समय 451 एक्टिव केस हैं। इनमें 70 लोग अस्पताल में और कोविड केयर सेंटर में 165 लोग भर्ती हैं। वहीं अब तक 2610 लोग ठीक हो चुके हैं, जो कुल संक्रमित केसों का 83.49 प्रतिशत हैं।
सभी नए पॉजिटिव कटरा और सुनार गली के व्यापारी
नदबई में जोनवाइज सर्वे के दौरान 21 दुकानदारों के सैंपल लिए गए थे। ये सभी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। नदबई कस्बा इस समय कोरोना पॉजिटिव निकलने से हॉटस्पॉट बना हुआ है। प्रशासनिक अधिकारियों में खलबली मची हुई है। जिन गलियों में कोरोना पॉजिटिव केस आए हैं उन गलियों को सील करवाया जा रहा है।
कार्यवाहक खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी राहुल कौशिक ने बताया रेलवे स्टेशन रोड कटरा में 20 दुकानदार एवं सुनार गली में एक कोरोना पॉजेटिव निकला है। सभी को बैलारा क्वारेन्टाइन सेंटर भेजा है।