वैश्विक महामारी कोरोना के चलते आजकल डिजिटल सांस्कृतिक साहित्यिक कार्यक्रमों की धूम मची हुई है। इसी के चलते संस्कार भारती बांसवाड़ा ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव कृष्ण जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में ऑनलाइन डिजिटल राधा कृष्ण सजाओ प्रतियोगिता कराई।
0 से 3 वर्ष, 3 से 5 वर्ष और 5 से 10 वर्ष के आयु ग्रुपों में राधा कृष्ण के रूप में सजे बालक बालिकाओं के चित्र मंगवाए गए। तीनों समूहों में 56 प्रविष्ठियां प्राप्त हुई। इसके बाद निर्णायकों ने विभिन्न आयु वर्गों में श्रेष्ठ 24 रूपों का चयन किया। इन 24 बालकों को संस्कार भारती बांसवाड़ा द्वारा प्रशस्ति पत्र और पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता के निर्णायक अजमेर से उमेश चौरसिया, जोधपुर से केशव वर्णोति, देवगढ़ राजसमंद से रमेश कंसारा थे। आयोजन समिति की संयोजक दीपिका दीक्षित मातृशक्ति प्रमुख संस्कार भारती बांसवाड़ा, अध्यक्ष राकेश भट्ट, महामंत्री गौरांग पंड्या, संगठन मंत्री, आशीष शर्मा कोष प्रमुख शिव शंकर वैष्णव और बाल आयाम प्रमुख केतकी पंड्या ने इस डिजिटल कृष्ण जन्मोत्सव मनाने में सहयोग किया।
ये रहे प्रतियोगिता के विजेता
आयु वर्ग 0-3 : ऋषि नायक, रियांश वैष्णव,अवि जोशी, धुन दीक्षित,नियुक्ति व्यास, भावी कंसारा, रोनिष भावसार, हित दोसी, शिवाय आचार्य, डुग्गु सिंह, युवांश और आदिश देशमुख।
आयु वर्ग 3-5 : वेदांत वैष्णव, प्रिया द्विवेदी, एशना याग्निक, युविका नागर और समीक्षा जैन।
आयु वर्ग 5-10 : हेलिक शर्मा, रुद्रांश मेहता, शर्व भट्ट, ध्याति भावसार, नभ्य भावसार, रावी चौबीसा और ध्वज मेहता।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today