Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 31 अगस्त 2020

बिजली चोरी करने वाले 31 जनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज

डिस्कॉम क्षेत्र देचू में बिजली चोरी करने वाले 31 उपभोक्ताओं के खिलाफ बिजली चोरी निरोधक पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। कनिष्ठ अभियंता राजेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने इन सभी को नोटिस देकर अवगत करवाया है कि सात दिन के अंदर जुर्माना राशि नहीं जमा करवाई तो गिरफ्तारी की जाएगी। उन्होंने बाकी उपभोक्ताओं को भी जल्दी नोटिस देकर गिरफ्तारी को लेकर कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान कनिष्ठ अभियंता बाबूलाल चौधरी सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।


खेत से केबल चोरी
पंचायत समिति क्षेत्र के पिचियाक में अज्ञात चोर सात सौ फीट केबल चोरी करके ले गये। थानाधिकारी मनीष देव ने बताया कि राजेंद्र पुत्र जयराम सीरवी निवासी पिचियाक ने रिपोर्ट देते हुए बताया कि खारिया मीठापुर बाईपास रोड़ पर खेत आया हुआ है। खेत में बने एक कमरे में रखी विद्युल केबल अज्ञात चोर चोरी कर ले गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल लोकेश कुमार को सौंपी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
FIR lodged against 31 people who steal electricity