सोशल मीडिया पर वायरल 0044 गैंग का पुलिस ने गुरुवार को पर्दाफाश कर चार बदमाशों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से पुलिस ने ऑटोमैटिक कार्बाइन, सात पिस्टल, दो मैग्जीन व 9 जिंदा कारतूस बरामद किए। कमिश्नरेट की तीन थानों की पुलिस व जिला पूर्व की स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर गैंग के चार सदस्यों को पकड़ा।
डीसीपी पूर्व धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्पेशल टीम, मंडोर, रातानाडा व करवड़ थाना पुलिस ने अवैध हथियारों के साथ तस्कर निंबाराम, भानुप्रताप, जयपाल व राजेश गायरी को गिरफ्तार किया। डीसीपी ने बताया कि हथियार तस्कर निंबाराम हाल में हथियार के मामले में जेल से रिहा हुआ था।
वह शातिर हथियार तस्कर है। निंबाराम के पास जो ऑटोमैटिक कार्बाइन मिली है, जो सशस्त्र बलों के पास होने वाले हथियार का देसी संस्करण है। इसमें एक बार बटन दबाने के बाद जितने राउंड होते हैं, वो एक साथ फायर हो सकते हैं।
डीसीपी धर्मेंद्र सिंह ने बताया कि स्पेशल टीम व रातानाडा थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने सूचना के आधार पर प्रतापगढ़ के गायरियों की ढाणी निवासी 22 साल के राजेश गायरी पुत्र मदनलाल को गिरफ्तार किया। इसके पास से पुलिस ने दो पिस्टल व दो मैग्जीन व एक जिंदा कारतूस बरामद किया। उसे पूर्व में भी हथियार के मामले में गिरफ्तार किया था।
करवड़ थानाधिकारी भारत रावत व टीम ने संयुक्त कार्रवाई कर लोहावट के जाटावास निवासी 31 साल के निंबाराम पुत्र किशनलाल जाट, मदेरणा कॉलोनी निवासी 28 साल के भानुप्रताप पुत्र अर्जुनराम सेवक व नागौर के जायल स्थित धारणा निवासी 25 साल के जयपाल पुत्र हरिराम जाट को गिरफ्तार किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today