द्रव्यवती नदी के आस-पास के इलाकों में पिछले साल खोदे गए करीब 700 नलकूपों के पानी में नाइट्रेट की मात्रा अधिक होने की शिकायतें मिली है। कलेक्टर अंतर सिंह नेहरा ने इन शिकायतों को लेकर सोमवार को पीएचईडी अधिकारियों को यह निर्देश दिए हैं।
बिसलपुर में गत साल पानी की कमी को देखते हुए शहर में खासकर द्रव्यवती के आस-पास पानी की आपूर्ति को बनाए रखने के लिए 700 नलकूप खोदे गए थे। नेहरा ने बताया कि द्रव्यवती क्षेत्र के कुछ नलकूपों के पानी में नाइट्रेट की मात्रा अधिक होने की शिकायतें मिली हैं।
ऐसे में पानी की गुणवत्ता के लिए जांच करवाई जा रही है। उन्होंने बताया कि बीसलपुर में पानी की आवक के बाद आवश्यकता के अनुसार नलकूप से सप्लाई बंद भी कर दी गई थी। अब गुणवत्ता की जांच रिपोर्ट आने के बाद मानक से अधिक मात्रा में नाइट्रेट पाए जाने वाले नलकूपों को बंद किया जाएगा।
हिमोग्लोबिन में ऑक्सीजन संवहन की क्षमता घटने का खतरा
तय मानकों के अनुसार है नाइट्रेट के घातक प्रभाव को देखते हुए 30 से 45 मिलीग्राम प्रति लीटर मानक निर्धारित किए गए हैं। पानी में नाइट्रेट की मात्रा तय मानकों से ज्यादा होने पर मानव शरीर के हिमोग्लोबिन में ऑक्सीजन संवहन की क्षमता कम हो जाती है। भोजन पाचन क्षमता कम होने के साथ पेट के कैंसर का खतरा भी नाइट्रेट से माना गया है। पशुओं में भी नाइट्रेट का कुप्रभाव होता है।
पेयजल कनेक्शन के लिए 26 से सिर्फ ऑनलाइन आवेदन ही
पानी नल कनेक्शन लेने के लिए अब ऑनलाइन आवेदन ही होंगे। पीएचईडी ने इस प्रकिया के लिए तैयारी कर ली है। पीएचईडी अधिकारियों के अनुसार 26 अगस्त से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएगा। नए उपभोक्ताओं को ऑनलाइन आवेदन के बाद विभाग 7 दिन में डिमांड नोटिस जारी करेगा। विभाग का दावा है अगले तीन दिन में संबंधित उपभोक्ता को पेयजल का कनेक्शन मिल जाएगा।
ऑनलाइन आवेदन शुरू करने के बाद पेयजल के लिए ऑफलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद हो जाएगी। वहीं रोडकट की अनुमति भी उपभोक्ता को संबधित एजेंसी से ऑनलाइन लेनी होगी। कनेक्शन के लिए आवेदन करते समय उपभोक्ता को रोडकट शुल्क की रसीद भी अपलोड करना होगा।
एसीएस पीएचईडी देवराज सोलंकी ने बताया बुधवार से ऑनलाइन आवेदन शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। डीओआईटी विभाग ने सॉफ्टवेयर तैयार किया है। इसके बाद लोगों को घरेलू श्रेणी के पेयजल कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवदेन करना हेागा। यह प्रकिया सफल होते ही ऑफलाइन बंद कर दिया जाएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today