Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 25 अगस्त 2020

जिला स्टेडियम, लोहा व गाजूवास में खोले जाएंगे खेलो इंडिया सेंटर

केंद्र सरकार के खेल मंत्रालय द्वारा चूरू जिले में तीन खेलो इंडिया सेंटर खोले जाएंगे। सांसद राहुल कस्वा ने बताया कि खेल मंत्रालय द्वारा खेलों को बढ़ावा देेने के लिए देश में नई योजना की शुरुआत की है, इसके तहत देशभर में विभिन्न खेलों के लिए खेलो इंडिया सेंटर खोले जाएंगे।
इस योजना की पहली सूची के अनुसार देश में कुल 59 नए खेलो इंडिया सेंटर खोले जा रहे हैं, जिनमें से तीन सेंटर चूरू जिले में खोले जाएंगे। इसके लिए सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय खेल मंत्री किरण रिजीजू का आभार जताया।

लोहा (रतनगढ़) में हैंडबॉल, गाजूवास (तारानगर) में हॉकी महिला तथा जिला स्टेडियम में टेबल टेनिस को खेलो इंडिया की पहली सूची में स्वीकृति दे दी गई। कस्वां ने बताया कि अब इन सेंटर पर ओर अधिक सुविधाएं उपलब्ध होगी।

प्रत्येक सेंटर को केंद्र सरकार द्वारा सालाना 5 लाख रुपए की सहायता राशि दी जाएगी। साथ ही इनमें 30 खिलाडियों को ट्रेनिंग भी दी जाएगी। इसके साथ-साथ एक स्थानीय कोच को भी सेंटर द्वारा अस्थायी तौर पर नौकरी दी जाएगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today