कस्बे के वार्ड 29 में पहाड़ी के नीचे बुधवार तड़के एक कच्चे मकान पर अवैध रूप से बनाई गई पक्की दीवार गिरने से मकान ढह गया। इसे हादसे में मकान में सो रही गर्भवती महिला की मौत हो गई एवं पति घायल हो गया। मामले में पुलिस ने अवैध रूप से दीवार बनाने वाले पड़ोसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। सीआई रामानंद यादव ने बताया कि पहाड़ी पर समीर शाह का कच्चा मकान बना हुआ है। इसके ऊपर ही इरशाद का मकान है, जिसने अवैध रूप से कम नींव की खुदाई कर पक्की दीवार बनाई थी, जो बारिश के चलते समीर के कच्चे मकान पर गिर गई।
इससे उसका कच्चा मकान ढह गया। मकान में सो रहे समीर व इसकी पत्नी रेशमा (19) दब गए। समीर को पड़ोसियों ने सही-सलामत निकाल लिया। रेशमा को अचेत अवस्था मे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। रेशमा का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने इस मामले में अवैध रूप से पहाड़ी पर कम नींव खोद कर दीवार बनाने वाले इरशाद के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे के बाद तहसीलदार भैरूलाल पटवारी सहित कानूनगो व पटवारियों की टीम ने भी मौके का जायज़ा लिया।
परिवार के लिए कहर बन कर आई बारिश
छबड़ा क्षेत्र में मंगलवार रात हुई बारिश समीर शाह के परिवार के लिए कहर बन कर आई। उसकी पत्नी को यह पता नहीं था कि वह अगली सुबह नहीं देख पाएगी और यह मकान उसकी कब्रगाह बन जाएगा। उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छाया रहा।
अभी तो हाथों की मेहंदी भी नहीं सूखी थी: मृतका रेशमा के परिजनों ने बताया कि समीर और रेशमा का विवाह तीन माह पूर्व 14 जून को हुआ था। रेशमा के हाथों की मेहंदी भी नहीं छूटी थी और हादसे में इसकी मृत्यु हो गई। पूर्व विधायक करणसिंह राठौड़ ने मृतका के परिवार जनों को आर्थिक सहायता की मांग की है।
10 लाख रुपए मुआवजे की मांग : सहवरित पार्षद कासम खान व वार्ड 29 के पार्षद हस्सान खान ने बताया कि समीर बीपीएल परिवार की श्रेणी में है। गत वर्ष जून में ही समीर व रेशमा का विवाह हुआ था और रेशमा दो माह के गर्भ से थी। कासम खान व हस्सान खान ने मृतका के परिवार को राज्य सरकार से 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता की मांग की है।
आरोप...नगरपापलिका और प्रशासन की टीम मौके पर देरी से पहुंची
पार्षद हस्सान खान ने आरोप लगाया कि हादसे की सूचना तत्काल देने के बाद भी प्रशासन व नगरपालिका की टीम विलंब से पहुंची। इससे राहत कार्य में देरी हुई। पड़ोसी ही मलबे में से निकाल कर इन्हें अस्पताल ले गए। एंबुलेंस भी देरी से पहुंची। उन्होंने पालिका प्रशासन पर आरोप लगाया कि बोर्ड मीटिंग में उन्होंने पहाड़ी पर सुरक्षा दीवार बनवाने की मांग की थी, लेकिन कोई ध्यान नहीं दिया, आखिरकार हादसा हो गया। हादसे के लिए पालिका प्रशासन को उन्होंने जिम्मेदार ठहराया। पार्षद शाकिर खां, द इनोसेंट्स क्लब सोसायटी सचिव मोहम्मद राशिद, पार्षद सलमान खान, आदिल सलारगाजी ने भी परिवार को आर्थिक सहायता की मांग की।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today