
राज्य के कई हिस्सों में भारी बारिश की स्थिति को देखते हुए जलदाय विभाग की ओर से प्रदेश के सभी जोन के अतिरिक्त मुख्य अभियंताओं एवं समस्त अधीक्षण अभियंताओं को प्रभावित इलाकों में निर्बाध एवं गुणवत्तायुक्त पेयजल आपूर्ति के लिए ऐहतियाती कदम उठाते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं करने के निर्देश दिए गए है। इस संबंध में विभाग की विशिष्ट शासन सचिव उर्मिला राजोरिया की ओर से गाइडलाइन जारी की गई हैं।