पाली/मारवाड़ जंक्शन। जिले के मारवाड़ जंक्शन उपखण्ड मुख्यालय व क्षेत्र का बड़ा बाजार होने के कारण मारवाड़ जंक्शन में आस-पास के गांवों से लोग खरीददारी करने पहुंचते हैं परन्तु यहां स्थित एटीएम में रुपए नहीं होने के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
जानकारी के अनुसार गत शुक्रवार शाम से यहां स्थित एटीएम में रुपए नहीं हैं। कई एटीएम तकनीकि खराबी के कारण बंद हैं तो किन्हीं में से रुपए नहीं निकलते। ऐसे में क्षेत्रवासियों को भटकना पड़ता है। बैंक शनिवार, रविवार व सोमवार को पर्वों को लेकर अवकाश होने के कारण बंद पड़े है। ईद के पर्व पर भी यहां एटीएम में रुपए नहीं थे। बैंक मंगलवार को खुलेंगे ऐसे में लोगों को और ज्यादा परेशानी होगी। कस्बे में कुल छह एटीएम मशीन हैं। जिसमें चार एसबीआई बैंक के हैं। उसमे से दो बैंक के अधीन हैं तथा दो ठेकेदारो के अधीन। वहीं दो निजी बैंको के एटीएम लगे हुए हैं। एसबीआई बैंक के बाहर स्थित दो एटीएम में से एक खराब पड़ा है तथा एक में से तकनीकि खराबी की वजह से रुपए नहीं निकल रहे। ठेकेदारों के अधीन वाले दो एटीएम व निजी बैंको वाले दो एटीएम खाली पड़े हैं।
लम्बी छुट्टियों में होती है समस्या
हर बार एक साथ त्यौहार व लम्बी छुट्टियां आने पर क्षेत्रवासियों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है। परन्तु बैंक अधिकारियों द्वारा कोई सुध नहीं ली जाती है। श्रीसाई दर्शन सेवा संस्थान व कस्बेवासियों द्वारा कई बार इस समस्या को लेकर अवगत करवाया गया लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
ग्राहक सेवा केन्द्र भी खाली
मारवाड़ जंक्शन कस्बे में एसबीआई बैंक के अधीन पांच ग्राहक सेवा केन्द्र स्थित हैं। इनमें से कुछ खाली हो चुके हैं। कुछ ग्राहक सेवा केन्द्र संचालक जमाबंदी के रुपए लाकर काम चला रहे हैं। कई ग्राहकों के फिंगरप्रिंट नहीं आने के कारण व एटीएम खाली होने के कारण उन्हें भी निराश होकर लौटना पड़ता है।
हर छुट्टियों में समस्या
हर बार त्यौहारों व लम्बी छुट्टियों में यह समस्या होती है। इस बार एक साथ दो त्यौहार व शनिवार व रविवार के अवकाश भी एक साथ आए। पहली ही तारीख पर त्यौहारो के साथ सरकारी कर्मचारियों के वेतन भी आया है। बैंक बंद होने के साथ एटीएम का यह हाल है, कोई रुपए कै से निकाले। -प्रतापराम मालवीय, ब्लॉक अध्यक्ष, पेंशनर्स संघ, मारवाड़ जंक्शन
कई बार अवगत कराया
इस समस्या को लेकर कई बार उच्च अधिकारियों का अवगत करवाया है, लेकिन कोई सुनवाई नहीं है। इसका हरजाना जनता को भुगतना पड़ रहा है। -देवेन्द्रसिंह मीणा, अध्यक्ष, श्रीसाई दर्शन सेवा संस्थान
तकनीकि समस्या दूर करवाएंगे
बैंक के बाहर लगे दो एटीएम बैंक के अधीन हैं। जिसमें से एक खराब है तथा दूसरे में रुपए हैं लेकिन तकनीकि खराबी के कारण रुपए नहीं निकल रहे हैं। तकनीकि समस्या दूर करके एटीएम सुचारू करवाया जाएगा। -दिलीप सोनी, शाखा प्रबंधक, एसबीआई, मारवाड़ जंक्शन