जिले में सोमवार को कुछ इलाकों में हल्की और राजलदेसर में तेज बारिश हुई। मौसम विभाग ने मंगलवार को भी बीकानेर संभाग में मेघ गर्जन के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। इस बीच बादल व बूंदाबांदी के कारण दिन के तापमान में मामूली कमी हुई, जबकि रात का तापमान बढ़ गया।
जिले के राजलदेसर में शाम को 30 एमएम बारिश हुई, जबकि रतनगढ़ बूंदाबांदी हुई। चूरू व तारानगर हल्की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार सोमवार को अधिकतम 33.3 व न्यूनतम तापमान 26.0 डिग्री रहा। रविवार को अधिकतम 33.8 एवं न्यूनतम तापमान 25.5 डिग्री था।
राजलदेसर. कस्बे व आसपास के क्षेत्र में सोमवार दोपहर बाद 4.15 बजे से करीब आधे घंटे तक जमकर बारिश हुई, इससे पूर्व व बाद में भी रिमझिम बारिश का दौर रहा।
क्षेत्र में करीब 30 एमएम बारिश हुई, जिससे कस्बे के कई मोहल्लों सहित निचले क्षेत्रों सहित सुभाष चौक, गांधी चौक, स्टेशन रोड़, फ्रेंड्स सोसायटी रोड, रेलवे अंडरब्रिज, सीमेंट रोड आदि में बारिश का पानी भरने से वाहन चालकों व राहगीरों को गंतव्य तक जाने के लिए परेशानियां उठाकर रास्ते बदलने पड़े।
सादुलपुर. शहरी क्षेत्र में शाम को हल्की बरसात हुई। दिनभर धूप रही, वहीं शाम को बादल छा गए। शाम 5.40 बजे करीब शुरू हुआ बरसात का दौर 10 मिनट जारी रहा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today