कस्बे के हाईवे संख्या 48 पर शुक्रवार सुबह करीब साढ़े दस बजे दिल्ली की ओर से तेज गति से आ रही इनोवा कार ने एक युवक एवं सात वर्षीय बालक को कुचल दिया। हादसे में कस्बा निवासी युवक सुनील पुत्र सोमदत्त लखेरा उम्र 35 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई।
वहीं बालक पारीक पुत्र बिल्लू यादव गंभीर रुप से घायल हो गया। मौके पर जमा भीड़ ने इनोवा कार को रुकवाकर चालक अनीश पुत्र नारायणन सुनार निवासी माला पुरम (केरल) की जमकर धुनाई कर दी एवं उसे सूचना पर पहुंची पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने कार को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया। इधर सूचना के एक घंटे बाद भी 108 एम्बुलेंस मौके पर नहीं पहुंची। घायल बालक को निजी वाहन से अस्पताल पहुंचाया गया। जबकि मृतक के शव को पुलिस वाहन से मोर्चरी तक पहुंचाया गया।
शोक में बंद रहा कस्बे का चूड़ी बाजार : शुक्रवार को जैसे ही कस्बेवासियों को सुनील लखेरा की मृत्यु का समाचार मिला। पूरा कस्बा शोक में डूब गया। शोक में कस्बे का चूड़ी बाजार पूर्णतया बंद रहा। जानकारी के अनुसार 35 वर्षीय सुनील लखेरा तीन बेटियों का पिता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today