कबाड़ के मीटर से बिजली चाेरी के मामले की गूंज जयपुर डिस्काॅम मुख्यालय तक सुनाई दे रही है। इसलिए एक के बाद एक जांच बिठाकर इस मामले का खुलासा करने के लिए डिस्काॅम के आला अधिकारियाें ने खुद जांच की कमान अपने हाथ में ले ली है।
एमडी एके गुप्ता ने इस मामले की जांच विजिलेंस के एडिशनल एसपी काे साैंपी है। एडिशनल एसपी काे जांच साैंपे जाने से पहले थाना एपीटीपीएस बहराेड़ द्वारा इस मामले की पुष्टि कराई गई। थाना टीम ने उन लाेगाें से जानकारी ली, जिनके यहां मीटर लगाए गए थे। उनके बयानाें के आधार पर यह निष्कर्ष निकला कि इस मामले में निगम के कई अधिकारियाें की मिलीभगत है, जिन पर काईवाई हाेना वाकी है।
इसलिए मामले की उच्च स्तरीय अधिकारी के निर्देशन में जांच टीम की जरूरत है। इसी फीडबैक के आधार पर ही एमडी ने एडिशनल एसपी काे जांच साैंपी है। इससे पहले इस मामले में स्थानीय स्तर की जांच के बाद 3 लाइनमैन और एक जेईएन काे निलंबित किया जा चुका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today