Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 27 अगस्त 2020

फिरोज बल्खी हत्याकाण्ड के मुख्य आरोपी समीर भाटी को किया गिरफ्तार

मकराना में तीन मार्च को अंधाधुंध फायरिंग कर डीडवाना के व्यापारी फिरोज बल्खी की हत्या के मामले में मकराना पुलिस ने मंगलवार को मुख्य आरोपी समीर भाटी को गिरफ्तार कर लिया है। वह दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद था, जहां से उसे प्रोडक्शन वारंट पर मकराना लाया गया है। वहां पर वह अवैध हथियार रखने के आरोप में पकड़ा गया था। उसे बुधवार को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे तीन दिन के पुलिस रिमांड पर सौंपा गया है।

मालूम होवे फिरोज बल्खी पर फायरिंग का मामला एक ब्लाइंड मर्डर था जिसकी गुत्थी सुलझाते हुए मकराना थानाधिकारी जितेन्द्र सिंह ने घटना के पांच दिन के भीतर ही 8 मार्च 2020 को हत्या में शामिल तीन जनों अकबर उर्फ अकबरिया, आरिफ लंगड़ा व जगदीश उर्फ सलीम को धर लिया था। उन्होंने घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मकराना एक मार्बल व्यापारी से जयपुर में समीर भाटी की ठन गई थी, वहीं उस व्यापारी से आरिफ लंगड़ा भी खुन्नस रखता था।

इसके चलते वे घटना के दिन तीन मार्च को मार्बल व्यापारी को उड़ाने के लिए शूटर्स के साथ पानी की टंकी तिराहा आया, जहां पर वारदात को अंजाम देने से पहले ही आरिफ लंगड़ा डीडवाना के युवक फिरोज से टकरा गया एवं गफलत में शूटर्स ने उसे ही निशाना बना दिया। इस मामले में पुलिस ने शूटर हिमांशु जांगिड़ को भी कुछ दिन पहले ही गिरफ्तार किया था, जिसके चलते कुल आठ आरोपी गिरफ्तार हुए है, जो कि जेल में बंद है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today