Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 22 अगस्त 2020

बरसों बाद हुई एसडी खेल मैदान की सफाई

खन्ना कॉलोनी के समीप स्थित एसडी खेल मैदान की बरसों बाद सफाई होने पर क्षेत्रवासियों ने खुशी जताई है। वार्ड संख्या 18, 21, 22 और 24 के बीच स्थित इस खेल मैदान की सफाई कराने के लिए परिषद प्रशासन से आग्रह किया गया था। पार्षद राजेंद्र तुनगरिया, स्वाति फुलवारी, भरत बाघमार, भूपेंद्र पाल पंवार, भरत बंधीवाल, विकास दगदी और मन्नू शर्मा के प्रयास रंग लाए और शुक्रवार को इस खेल मैदान की सफाई शुरू हुई।
नगर परिषद के स्वास्थ्य निरीक्षक हरिराम लखन, गैराज प्रभारी रतनसिंह पंवार, क्षेत्रीय जमादार मुकेश डुलगच, सहायक जमादार रमेश आदि के सहयोग से सफाई कार्य को अंजाम दिया गया। बरसों बाद इस मैदान पर बच्चों को फिर से खेलने का मौका मिलेगा। साथ ही क्षेत्रवासियों को गंदगी से भी निजात मिलेगी। पार्षदों के मुताबिक यहां जमा कीचड़ और गंदगी की वजह से समीप ही स्थित बाल मंदिर स्कूल के विद्यार्थियों सहित क्षेत्रवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ता था। मानसून में पेड़-पौधे व कंटीली झाडिय़ों की वजह से जहरीले जीव-जंतु भी निकलते रहते थे। जिनसे क्षेत्रवासियों में भय का माहौल बना रहता था।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today