Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 29 अगस्त 2020

आरयू में एनएसयूआई से मिले सचिन पायलट, बोले- जिद छोड़े केंद्र सरकार

नीट जेईई परीक्षाओं को स्थगित कराने की मांग पर राजस्थान यूनिवर्सिटी में एनएसयूआई के छात्र सत्याग्रह के रूप में धरना दे रहे हैं। ऐसे में शुक्रवार को सचिन पायलट छात्रों से मिलने पहुंच गए। इस दौरान पायलट ने कहा कि कोरोना की परिस्थितियों को देखते हुए छात्रों की मांगें जायज है। केंद्र सरकार को अपनी जिद छोड़नी चाहिए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट, होटल सब बंद हैं। कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे है। फिलहाल परीक्षाएं कराना जानबूझकर संक्रमण में डालने जैसा है।


दिल्ली सहित विभिन्न राज्यों, जिलों में एनएसयूआई भूख हड़ताल कर रही है। सरकार को परिस्थितियों को देखकर परीक्षाओं का निर्णय लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि हम सत्ता और संघटन में सहयोग से काम करेंगे। इस दौरान एनएसयूआई के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अभिमन्यू पूनिया व अन्य छात्रनेता उपस्थित थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today