Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 7 अगस्त 2020

LATEST RESEARCH : ज्यादा नमक खाने से कमजोर होती है रोग प्रतिरोधक क्षमता

अभी तक आपने सुना होगा कि ज्यादा नमक के प्रयोग से ब्लडप्रेशर व किडनी की समस्याएं बढ़ती हैं। साइंस ट्रांसलेशन मेडिसिन जर्नल में प्रकाशित एक अध्ययन में पाया गया कि छह ग्राम ज्यादा नमक से इम्युनिटी कमजोर होती है। शरीर में वायरल व बैक्टीरियल संक्रमण रोकने की क्षमता घटाती है।

क्या कहता है शोध

शोधकर्ताओं के मुताबिक सोडियम क्लोराइड मानव शरीर की इम्यूनिटी को नकारात्मक रूप से प्रभावित करता है। शोध के प्रतिभागियों को हर दिन दो बर्गर और दो पैकेट फे्रंच फ्राई दी गई, जिसमें छह ग्राम अतिरिक्त नमक था। इसके एक सप्ताह बाद उनके ब्लड सैंपल की जांच की गई तो पाया गया कि ग्रैनुलोसाइट प्रतिरोधी कोशिकाओं का प्रभाव कम हो गया। साथ ही इम्युनिटी को कमजोर करने वाले ग्लूकोकोरटिसोइड का स्तर भी बढ़ गया था।
5 ग्राम नमक पर्याप्त
एक व्यस्क व्यक्ति को हर दिन पांच ग्राम से अधिक नमक का सेवन नहीं करना चाहिए। शरीर की इम्युनिटी को बढ़ाने वाले तत्त्वों पर खराब असर पड़ता है।



* This article was originally published here