Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 19 सितंबर 2020

आरपीवीटी परीक्षा कल, एंट्री से पहले होगी थर्मल स्क्रीनिंग,पेपर 10 बजे से, 9.30 बजे बाद एंट्री नहीं

वेटरनरी विश्वविद्यालय के संघटक वेटरनरी कॉलेजों में सत्र 2020-21 में बीवीएससी एण्ड एएच पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए आरपीवीटी 2020 की परीक्षा 20 सितम्बर को जयपुर सहित बीकानेर व उदयपुर के 54 सेंटर पर होगी। ऑफलाइन परीक्षा एक पारी में सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में एंट्री सुबह 8.30 से 9.30 बजे तक दी जाएंगी। 9.30 बजे के बाद किसी को भी एंट्री

नहीं मिलेगी। आरपीवीटी समन्वयक प्रो.एपी सिंह ने बताया कि कोविड-19 के मद्देनजर परीक्षा केंद्र में प्रवेश से पूर्व अभ्यर्थियों की थर्मल स्कैनिंग की जाएगी। वही सोशल डिस्टेंसिंग का पूरा ध्यान रखने के निर्देश दिए गए हैं। अभ्यर्थियों को मास्क दिया जाएगा। आरपीवीटी के लिए करीब 16 हजार 801 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं। प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर निगरानी के लिए विश्वविद्यालय द्वारा पर्यवेक्षक और सहायक पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए हैं। परीक्षा के आकस्मिक निरीक्षण के लिए 9 उड़न दस्तों का गठन किया गया है।

क्या-क्या साथ ला सकते हैं स्टूडेंट्स
परीक्षार्थी को अपनाया एडमिट कार्ड, फोटो युक्त आईडी प्रूफ, 50 एमएल सेनेटाइजर की बोतल।
कोरोना के चलते यह बदलाव
9.30 बजे के बाद अभ्यर्थियों को संबंधित परीक्षा केंद्र में एंट्री नहीं।
फेस मास्क अभ्यर्थी पहनकर आएंगे उसे उतरवाकर नया मास्क दिया जाएगा।
पेन भी अभ्यर्थियों को संबंधित सेंटर पर ही मिलेगा।
एक रूम में अधिकतम 24 और कम से कम 12 स्टूडेंट ही बैठेंगे
3 शहरों में 54 सेंटर, बीकानेर में 28
अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए टेस्ट का आयोजन बीकानेर, जयपुर और उदयपुर शहर के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाएगा। इसके लिए 54 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से जयपुर शहर में 14, बीकानेर में 28 एवं उदयपुर में 12 केन्द्र शामिल हैं।

3 शहरों में 54 सेंटर, बीकानेर में 28

अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए टेस्ट का आयोजन बीकानेर, जयपुर और उदयपुर शहर के निर्धारित केन्द्रों पर किया जाएगा। इसके लिए 54 परीक्षा केन्द्र निर्धारित किए गए हैं। जिसमें से जयपुर शहर में 14, बीकानेर में 28 एवं उदयपुर में 12 केन्द्र शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RPVT exam tomorrow, thermal screening before entry, paper from 10 pm, no entry after 9.30 pm