Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 28 सितंबर 2020

जिले में 113 नए कोरोना संक्रमित, 4 मरीजों की मौत

जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार थमती नहीं दिख रही है। रविवार को कोरोना के 113 नए केस सामने आए और 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। कोरोना से दम तोड़ने वाले मरीजों की उम्र 50 से 75 वर्ष के बीच है। रविवार को संक्रमित मिले 113 मरीजों में से 12 ब्यावर और 9 केकड़ी निवासी हैं। अजमेर शहर सहित अन्य जगहों से 92 केस सामने आए। अब जिले में कोरोना संक्रमित कुल मरीजों की संख्या 9613 हो गई है, वहीं 252 की मौत हो चुकी है।
कोविड नियमों की अवहेलना
जेएलएन मेडिकल काॅलेज स्थित यूरोलॉजी यूनिट में चल रहे कोरोना जांच शिविर में इन दिनों लैब टैक्निशियन बिना पीपीई किट पहने ही संदिग्धों के सैंपल ले रहे हैं। रविवार को इस मामले को लेकर वहां मौजूद लोगों ने विरोध भी दर्ज कराया।

इन मरीजों की मौत

  • अजमेर शहर के चांद बावड़ी निवासी 76 वर्षीय बुजुर्ग।
  • अजमेर शहर के न्यू गोविंद नगर निवासी 65 वर्षीय बुजुर्ग।
  • फुलेरा निवासी 73 वर्षीय बुजुर्ग।
  • ब्यावर के निकट रायपुर निवासी 52 वर्षीय पुरुष।


Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
113 new corona infected in district, 4 patients died