Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 8 सितंबर 2020

मातृकुंडिया बांध का जलस्तर 14 फीट पहुंचा

मातृकुंडिया बांध का जलस्तर करीब 14 फीट पहुंचा। बनास नदी पर बने मातृकुंडिया बांध का जलस्तर तेजी से बढ़ रहा है। कनिष्ठ अभियंता धीरज बेनीवाल ने बताया कि मातृकुंडिया बांध में नंदसमंद से पानी की आवक हो रही है। राजसमंद जिले में नाथद्वारा के पास बने नंद समंद पर सोमवार सुबह 11 बजे तीन गेट एक-एक फीट खोल दिए गए।

नंदसमंद बांध की चादर 6 इंच चल रही है। जिससे बनास नदी में पानी की आवक तेज हो गई है। पानी मंगलवार शाम तक मातृकुंडिया बांध में पहुंचने की संभावना है। जल संसाधन विभाग मातृकुंडिया बांध का पानी मेजा बांध में भेजने के लिए फीडर की सफाई का कार्य मंगलवार को शुरू करेगा।

बस्ती में भर गया बारिश का पानी... गंगरार| क्षेत्र में रविवार को हुई तेज बरसात के बाद विश्राम कुटीर के पास का क्षेत्र जलमग्न हो गया। निकासी की व्यवस्था नहीं होने से गाड़िया लौहार बस्ती में पानी भर गया। बस्ती टापू की तरह दिखने लगी। घरों में पानी घुसने से कच्चे मकानाें के ढहने का खतरा बना है। लाेगाें ने बताया कि पहाड़ी व आसपास का पानी बस्ती के पास से होकर बहता है। निकासी बंद होने से समस्या हाे रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today