कोटा में बुधवार को भी 179 नए मरीज आए और दो और मौतें रिपोर्ट हुई। स्थानीय स्तर पर मौतें सरकारी रिपोर्ट से ज्यादा हैं। मोर्चरी पर अब कोविड पॉजिटिव या निगेटिव मरीजों काे लेकर भी कोई एहतियात नहीं बरती जा रही, क्योंकि अब सभी तरह के शव परिजनों को दिए जा रहे हैं।
जेकेलोन हॉस्पिटल में एडमिट दो महिलाएं कोरोना संक्रमित पाई गई, जिन्हें नए अस्पताल के कोविड वार्ड में शिफ्ट कराया गया है। इनमें से एक महिला की डिलीवरी जेकेलोन में हो चुकी थी, जबकि दूसरी महिला का सीजेरियन कोविड वार्ड में ही कराया गया।
एडिशनल प्रिंसिपल व उनकी पत्नी भी एडमिट : लंग्स में इंफेक्शन के बाद मेडिकल कॉलेज के एडिशनल प्रिंसिपल डॉ. देवेंद्र विजयवर्गीय व उनकी पत्नी भी एसएसबी में एडमिट हुए हैं। दोनों को एंटी वायरल थैरेपी शुरू की गई है।
मरीज के रूप में भर्ती प्रिंसिपल ने मरीजाें से जाने हालचाल
कोरोना संक्रमित होकर सुपर स्पेशियलिटी ब्लाॅक में भर्ती मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डाॅ. विजय सरदाना ने बुधवार काे वार्ड में भर्ती अन्य मरीजाें से हालचाल पूछे और उनसे फीडबैक लिया। वार्ड-ए में पहुंचकर वे एक-एक रोगी से मिले और उनसे बातचीत की।
स्वयं के संक्रमित होने के बावजूद सक्रिय होने का उदाहरण देकर रोगियों को उन्हाेंने ऊर्जावान व पाॅजिटिव रहने का संदेश दिया। रोगियों से सुविधाओं के बारे में फीडबैक लेकर, कोरोना प्रोटोकॉल के अनुसार योग करने, चिकित्सकों के परामर्श का पालन करने का सुझाव दिया। रोगियों को वार्ड में किए गए नवाचार संगीत व खेल सामग्री का भी अवलोकन किया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today