सितंबर माह के पहले 18 दिनों में ही कोरोना से जिले में 28 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं इतने दिनों में 24873 लोगों की जांच में अब तक 2342 कोरोना पॉजिटिव रोगी मिल चुके हैं। आंकड़ों के हिसाब से जांच में 9.42 फीसदी लोग कोरोना से संक्रमित पाए गए।
2342 रोगियों में से 1832 लोग ठीक होकर घर पहुंच गए। कोरोना रोगियों के मौत का आंकड़ा 1.20 प्रतिशत रहा। पहले 18 दिनों का यह आंकड़ा चिंताजनक है। जिले में अब तक हुई 1,51,745 जांचों में बीकानेर शहर के 71,679 है।
24 घंटे की रिपोर्ट: दो और मौतें, 159 नए रोगी मिले, 121 ठीक हुए
शुक्रवार को जिले में कोरोना का कहर नहीं थमा। जिले में 159 नए रोगी मिले तो दो मरीजों की मौत हो गई। दो नई मौतों के साथ मौत का आंकड़ा 116 तक पहुंच गया है। वहीं, कोरोना पॉजिटिव रोगियों की संख्या 7245 तक पहुंच गई। 159 नए रोगियों के साथ 121 लोग ठीक भी हुए। अब तक 5837 लोग ठीक हो चुके हैं। अब तक 1292 एक्टिव केस है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today