Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 6 सितंबर 2020

बिग मार्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 39 लाख हड़पे, अभियुक्त काे यूपी से गिरफ्तार कर लाई पुलिस

बिग मार्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर 39 लाख हड़पे, अभियुक्त काे यूपी से गिरफ्तार कर लाई पुलिस

बिग मार्ट की फ्रेंचाइजी देने के नाम पर बीकानेर के शख्स से 39 लाख रुपए हड़प लिए। पुलिस ने मामले की छानबीन कर यूपी से अभियुक्त काे गिरफ्तार किया है। उसके साथियाें की तलाश की जा रही है।

रानीबाजार इंडस्ट्रियल एरिया निवासी अभिषेक सिंगाेदिया ने 25 अगस्त काे काेटगेट थाने में रिपाेर्ट दी थी कि गुड़गांव की कंपनी डीबीएम रिटेल प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर संजय सतपति, रिछपाल, विजय शेखावत और गिरीश गांधी ने उससे संपर्क किया। इन्हाेंने बताया कि कंपनी किराये पर जायदाद लेकर बिग मार्ट की फ्रेंचाइजी देती है। उसे शाे-रूम का खर्चा कंपनी की ओर से उठाने, 39 लाख रुपए सिक्योरिटी लेकर उस पर एक रुपए सैकड़ा ब्याज देने, मूल बिक्री पर 10 प्रतिशत मुनाफा देने का झांसा दिया। एग्रीमेंट करवाने पर 39 लाख रुपए ले लिए और बाद में हड़प गए।

मामले की जांच कर रहे एसआई शंकरलाल ने बताया कि बैंक खाताें पर ट्रांसफर की गई रकम और उसके ट्रांजेक्शन से अभियुक्ताें की खाेजबीन शुरू की गई। एक अभियुक्त रविन्द्र प्रजापत के यूपी के गाजियाबाद स्थित शाहिबाबाद क्षेत्र में हाेने की जानकारी मिली। पुलिस की टीम वहां पहुंची और अभियुक्त काे दबाेच लिया।

उसे बीकानेर लाकर काेर्ट में पेश किया और दाे दिन के रिमांड पर लिया है। धाेखाधड़ी से रुपए हड़पने वाले उसके साथी विजय शेखावत, गिरीश गांधी, रिछपाल सहित अन्य की तलाश की जा रही है।