Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 1 सितंबर 2020

कोरोना से उदयपुर-राजसमंद-बांसवाड़ा के तीन मरीजों की मौत, 40 नए संक्रमित मिले

ईएसआईसी कोविड हॉस्पिटल में भर्ती उदयपुर, राजसमंद और बांसवाड़ा के तीन कोरोना मरीजों की सोमवार को मौत हो गई। मृतकों में शहर के पायड़ा निवासी 65 वर्षीय महिला, राजसमंद के राजसमंद का 75 वर्षीय पुरुष और बांसवाड़ा निवासी 57 वर्षीय महिला शामिल है। कोरोना से उदयपुर में अब तक 41 मरीजों की मौत हो चुकी है।

उदयपुर में गत 1 अप्रैल से 31 जुलाई तक यानी पहले 122 दिनों में 1307 कोरोना संक्रमित निकले थे और 20 मरीजों की जान गई थी। अब हालात इतने खराब हो गए हैं कि अकेले अगस्त के 31 दिनों में ही रिकॉर्ड 1500 मरीज कोरोना संक्रमित निकले हैं और 21 रोगियों की जान जा चुकी है। उदयपुर में मावली थानाधिकारी सहित 11 पुलिस जवान, एक डॉक्टर, एक नर्स सहित 40 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें से 32 शहरी क्षेत्र के हैं।

सिटी कोविड प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि एमबी अस्पताल में कार्यरत 32 वर्षीय पुरुष रेजिडेंट डॉक्टर, 28 वर्षीय नर्सिंग स्टाफ, माइक्रोबायोलॉजी लैब में कार्यरत 30 वर्षीय पुरुष, पुलिस थाना मावली के थाना अधिकारी, सीआईडी सीबी में कार्यरत 33 वर्षीय पुरुष, पुलिस लाइन में कार्यरत एक साथ 10 पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान संक्रमित मिले हैं।




Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today