रेलवे अधिकारियों की टीम ने कोटा रेलवे स्टेशन की स्टाल व ट्रॉलियों अचानक चेक किया तो उन पर अनअप्रूव्ड बिस्किट नमकीन व चिप्स बिकते पाए गए। मौके पर ही 561 पैकेट जब्त किए गए। सीनियर डीसीएम अजय कुमार पाल डीसीएम परमदीप सैनी कोटा रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर पहुंचे।
दोनों अधिकारियों ने स्टॉलाें की चेकिंग शुरू की तो उन पर कई ऐसी खाद्य सामग्री मिली जो रेलवे से अप्रूव नहीं है, सीनियर डीसीएम ने मौके पर ही खाद्य सामग्री जब्त करवाना शुरू कर दिया। इस दाैरान 561 पैकेट जब्त किए गए। अब रेलवे स्टॉल्स व ट्रॉली संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई में स्टेशन डायरेक्टर एमएम शर्मा भी अधिकारियों के साथ मौजूद थे।
क्या है नियम : रेलवे स्टेशन पर खाद्य सामग्री बेचने के लिए रेलवे द्वारा खाद्य सामग्री के ब्रांड को अप्रूव किया जाता है। इसके बाद ही रेलवे स्टेशन की स्टाल व ट्रॉली पर खाद्य सामग्री बेची जा सकती है। इसके लिए कंपनी व डीलर को रेलवे को आवेदन करना होता है। रेलवे खाद्य सामग्री की जांच करवाती है। इसके बाद ही उसे अप्रूव्ड करती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today