सीईओ, दाे महिला एलडीसी, एक महिला कनिष्ठ तकनीकी सहायक और एक एईएन के काेराेना संक्रमित मिलने के बाद जिला परिषद काे 20 सितंबर तक पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।कार्यवाहक एसीईओ ने 14 से 20 सितंबर तक जिला परिषद सबके लिए बंद रखने के आदेश रविवार काे जारी किए। इस कार्यालय के सभी कर्मचारियाें और अधिकारियाें काे हाेम आइसोलेशन में रहने अौर आवश्यक काम घर से ही करने की
हिदायत दी गई है। बेहद जरूरी हाेेने पर ही कर्मचारी काे बुलाया जाएगा। बता दें, इससे पहले जिला परिषद के चार कार्मिक काेराेना संक्रमित हाे चुके हैं। जिला परिषद में 125 से भी अधिक कर्मचारी हैं, जिनमें से 9 अधिकारी-कर्मचारियों पर काेराेना के हमले से स्टाफ की चिंता बढ़ गई है। कलेक्ट्री परिसर में ही यह ऑफिस हाेेने से लाेगाें और जनप्रतिनिधियों की आवाजाही भी रहती है। इसी बिल्डिंग में भूतल पर पंचायत चुनाव का कार्मिक प्रकोष्ठ भी है। वहां भी दिनभर भीड़ रहती है। एेसे में कलेक्ट्री परिसर में संक्रमण की अाशंका है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today