Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

मंगलवार, 15 सितंबर 2020

यह हादसा नहीं हत्या है, सड़क पर गड्‌ढे में गिरने से माेपेड चालक की माैत

दाैराई रेलवे समपार फाटक के निकट करीब चार महीने से सड़क पर गंदे पानी का गड्ढा साेमवार काे 55 वर्षीय एक राहगीर के लिए काल बन गया। साेमवार काे सब्जी मंडी से कंचननगर की तरफ जा रहा माेपेड सवार असंतुलित हाेकर गड्‌ढे में गिर गया। सिर में चाेट लगने के कारण उसकी माैत हाे गई। घटना काे लेकर इलाके के लाेगाें में आक्राेश व्याप्त हाे गया।

लाेगाें ने शव काे साथ लेकर विराेध प्रदर्शन किया और रास्ता जाम कर दिया। लाेगाें का कहना है कि लंबे समय से इस समस्या के निदान के लिए प्रशासन से गुहार लगाई जा रही है, लेकिन सुनवाई नहीं हुई। पुलिस दल ने माैके पर पहुंच कर लाेगाें से बातचीत की और कार्रवाई का आश्वासन देकर उन्हें शांत किया। दाैराई सरपंच चंद्रभान के अनुसार समय रहते प्रशासन सड़क की मरम्मत करवा देता ताे माेपेड सवार की जान बच जाती।

असंतुलित हाेकर गिरा, माैके पर ही माैत
कंचननगर दाैराई निवासी 55 वर्षीय विजय भाभानी साेमवार काे दाेपहर करीब डेढ़ बजे सब्जी मंडी से अपने घर लाैट रहे थे। रेलवे फाटक के पास टूटी-फूटी सड़क से असंतुलित हाेकर गंदे पानी के गड्‌ढे में गिर गए। माैके पर ही विजय की माैत हाे गई।
शव के साथ किया विराेध-प्रदर्शन
लाेगाें ने शव काे सड़क पर रखकर करीब दाे घंटे तक प्रदर्शन किया। पुलिस अधिकारियाें ने नगर निगम, एडीए और प्रशासनिक अधिकारियाें से बातचीत के बाद समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। लाेगाें ने आराेप लगाया है कि चार महीने से गड्ढे काे भरने की मांग काे लेकर कई बार प्रदर्शन किया गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
कंचननगर में शव सड़क पर रखकर प्रदर्शन करते क्षेत्रवासी।