Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 12 सितंबर 2020

लोगों ने अपने स्तर पर स्टेट हाइवे के गड‌्ढों को भरा

शाहपुरा- अजीतगढ़ स्टेट हाइवे पर साइवाड मोड़ पर बलाई छात्रावास के समीप सड़क के बीचोबीच बने जानलेवा गड्ढे में गिरकर आए दिन वाहन चालक चोटिल हो रहे है। शुक्रवार को भी एक बाइक इस गड्ढे में अनियंत्रित होकर गिर गई जिससे बाइक सवार युवक काे हल्की चोट आई। सड़क की मरम्मत कराने के लिए आरएसआरडीसी अधिकारियों को सूचना दी मगर किसी ने कोई सुनवाई नहीं की। आक्रोश जताया और बाद में युवाओं ने अपने स्तर पर कंकरीट व मिट्टी डालकर गड्ढे को भरा।

रणवीर सेवा समिति के सुनील शर्मा, नवीन शर्मा, रोहित ककोडिया, सुगन हल्दुनिया ने बताया कि शाहपुरा- अजीतगढ़ स्टेट हाइवे पर बारिश से सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गए है। साइवाड मोड़ पर बलाई छात्रावास के समीप करीब दो फुट का जानलेवा गड्ढा बना हुआ है। इसमें आए दिन दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे है।
पिछले दिनों आरएसआरडीसी ने कंकरीट डालकर गड्ढों को भरा गया था, लेकिन डामरीकरण नहीं करने से वाहनों की आवाजाही से धीरे- धीरे गड्ढे वापस बनते जा रहे है। जबकि उक्त स्टेट हाइवे पर वाहन चालकों से

टोल वसूला जा रहा है, इसके बाद भी वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ रही है। लोगों ने बताया कि गड्ढों को भरने के लिए आरएसआरडीसी के अधिकारियों को अवगत कराया जाता है तो एक दूसरे अधिकारी से बात करने की बात कहकर मामले को टाल दिया जाता है। लोगों ने बताया कि जल्द सड़क की मरम्मत नहीं कराई गई तो संबंधित विभाग के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today